सरकार को भेजी टीडीसी बीज कंपनी पर कार्रवाई की रिपोर्टबीज अंकुरण नहीं होने से खेती-किसानी प्रभावित डीएओ ने पत्र भेज दी पूरी स्थिति की जानकारी डीबीडब्ल्यू-17, एचडी-2967, पीबीडब्ल्यू-343 व पीबीडब्ल्यू – 373 अमानकवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरउत्तराखंड बीज एवं तराई विकास निगम लिमिटेड की ओर से अमानक बीज आपूर्ति कराने का मामला और तूल पकड़ता जा रहा है. कृषि विभाग ने बीज कंपनी के विपणन अधिकारी, निगम के मुख्य बीज बीज उत्पादन अधिकारी व उप मुख्य विपणन अधिकारी पर प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद पूरी कार्रवाई की रिपोर्ट सरकार को भेज दी है. विभाग ने कहा है कि गेहूं के कई प्रभेदों का बीज अंकुरण नहीं होने के बाद खेती-किसानी प्रभावित हुआ है. किसान ठगी के शिकार हुए हैं. वहीं, किसानों के बीच कंपनी के शाख पर भी विपरीत असर पड़ा है. किसानों का कहना है कि देखना है आगे निदेशालय इस कंपनी पर क्या कार्रवाई होती है. कृषि विभाग का कहना है कि खेताें में पर्याप्त नमी रहने के बाद भी बीजों का अंकुरण नहीं होना बहुत गंभीर बात है. काफी संख्या में किसान ठगी के शिकार हुए. जब इन बीजों की जांच उप निदेशक शष्य बीज विश्लेषण, पटना ने बीज के नमूनों की जांच की तो सब पोल खुल गये. इसके बाद कंपनी के अधिकारियों व वितरकों पर प्राथमिकी हुई. अब तक इस मामले में कृषि विभाग अमानक बीज व्यापार के आरोप में मिठनपुरा क्लब रोड स्थित यूके सीड्स टीडीसी व छाता चौक स्थित एए इंटरप्राइजेज के बीज का लाइसेंस निलंबित कर चुका है. दो कारोबारियों को अगले आदेश तक बीज कारोबार के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है. डीएओ का कहना है कि खुदरा बीज विक्रेता व मिठनपुरा स्थित यूके सीड्स टीडीसी व छाता चौक स्थित एए इंटरप्राइजेज से उत्तराखंड बीज व तराई विकास निगम लिमिटेड द्वारा आपूर्ति किये गये गेहूं बीज के प्रभेद डीबीडब्ल्यू-17, एचडी-2967, पीबीडब्ल्यू-343 और पीबीडब्ल्यू – 373 का नमूना लिया गया था. इसका बीज विश्लेषण अमानक प्राप्त हुआ था. इस बीज का अंकुरण क्र मश: 57,58,71 और 69 प्रतिशत पाया गया.
BREAKING NEWS
Advertisement
सरकार को भेजी टीडीसी बीज कंपनी पर कार्रवाई की रिपोर्ट
सरकार को भेजी टीडीसी बीज कंपनी पर कार्रवाई की रिपोर्टबीज अंकुरण नहीं होने से खेती-किसानी प्रभावित डीएओ ने पत्र भेज दी पूरी स्थिति की जानकारी डीबीडब्ल्यू-17, एचडी-2967, पीबीडब्ल्यू-343 व पीबीडब्ल्यू – 373 अमानकवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरउत्तराखंड बीज एवं तराई विकास निगम लिमिटेड की ओर से अमानक बीज आपूर्ति कराने का मामला और तूल पकड़ता जा रहा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement