13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हमारी लड़ाई सत्ता की नहीं, व्यवस्था परिवर्तन की : भाकपा

हमारी लड़ाई सत्ता की नहीं, व्यवस्था परिवर्तन की : भाकपा राष्ट्रीय सचिव ने वाम एकता को जरूरी बताया दरभंगा. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के राष्ट्रीय सचिव रमेंद्र कुमार ने कहा कि हमारी लड़ाई सत्ता परिवर्तन की नहीं, बल्कि व्यवस्था परिवर्तन की है. यही मौलिक अंतर है, दूसरे दलों के बीच. दूसरे दल सत्ता परिवर्तन कर […]

हमारी लड़ाई सत्ता की नहीं, व्यवस्था परिवर्तन की : भाकपा राष्ट्रीय सचिव ने वाम एकता को जरूरी बताया दरभंगा. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के राष्ट्रीय सचिव रमेंद्र कुमार ने कहा कि हमारी लड़ाई सत्ता परिवर्तन की नहीं, बल्कि व्यवस्था परिवर्तन की है. यही मौलिक अंतर है, दूसरे दलों के बीच. दूसरे दल सत्ता परिवर्तन कर काबिज होना चाहते हैं, जबकि वामदल व्यवस्था परिवर्तन कर समाजवाद की स्थापना चाहती है. यह बातें उन्होंने रविवार को प्रेसवार्ता में कही. भाकपा के स्थापना की 90 वीं वर्षगांठ पर आयोजित जिला स्तरीय सम्मेलन में पहुंचे राष्ट्रीय सचिव श्री कुमार ने पार्टी के उद्देश्य को इंगित करते हुए वर्तमान स्थिति में वाम एकता की जरूरत बताया. राज्य सचिव सत्यनारायण सिंह ने कहा कि देश में क्रांतिकारी परिवर्तन भाकपा ही ला सकती है. हमारा 90 वर्षों के संघर्ष का लंबा इतिहास है. सामंतवादी व्यवस्था परिवर्तन के लिए हम वर्गीय आंदोलन तेज कर जाति आधारित व्यवस्था से लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि देश में वाम एकता से ही बदलाव संभव है. इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य राम नरेंश पांडेय ने कहा कि आने वाले वर्ष 2016 में पार्टी ग्रामीण स्तर पर संघर्ष का रहेगा. नये वर्ष में संगठन की मजबूती को लेकर 30 जनवरी तक ग्रामीण स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. जिसमें वर्ग आधारित संघर्ष मजबूत किये जायेंगे. उन्होंने कहा कि 30 दिसंबर पटना के नृत्य कला मंदिर के मुक्ताकाश में 90वीं स्थापना दिवस पर राज्य स्तरीय समारोह आयोजित है. प्रेसवार्ता में सीपीआइ जिला कमिटी सदस्य राजीव कुमार चौधरी भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें