22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं रहा दुनिया का सबसे मोटा आदमी

मेक्सिको : दुनिया का सबसे मोटा आदमी अब इस दुनिया में नहीं है. शुक्रवार को मेक्सिको में उसकी मौत हार्ट अटैक और पेट की बीमारी के कारण हो गयी. 38 साल के अंद्रेस मोरेनो ने इसी साल अक्‍तूबर में वजन कम कराने के लिए सर्जरी करवाई थी. उन्‍हें उम्‍मीद थी कि उनका वजन कम होगा […]

मेक्सिको : दुनिया का सबसे मोटा आदमी अब इस दुनिया में नहीं है. शुक्रवार को मेक्सिको में उसकी मौत हार्ट अटैक और पेट की बीमारी के कारण हो गयी.

38 साल के अंद्रेस मोरेनो ने इसी साल अक्‍तूबर में वजन कम कराने के लिए सर्जरी करवाई थी. उन्‍हें उम्‍मीद थी कि उनका वजन कम होगा और सामान्‍य व्‍यक्तियों की तरह वो भी जीवन जी पायेंगे, पर ऐसा नहीं हो पाया और ऑपरेशन के महज दो माह के बाद उनका निधन हो गया.

मेडिकल डेली के हवाले से खबर है कि डॉक्‍टरों ने सर्जरी के जरिये उनके पेट के लगभग तीन चौथाई हिस्‍से को कम कर दिया था. डॉक्‍टरों के अनुसार उनकी सर्जरी सफल रही थी. उन्‍हें अधिक भोजन करने से रोकने के लिए उनके पेट में अलग से एक ट्यूब लगायी गयी थी. परिजनों ने जो बताया उसके अनुसार क्रिसमस की पूर्व संध्‍या में उनकी तबीयत खराब हुई. उन्‍हें जल्‍द अस्‍पताल पहुंचाया गया, लेकिन रास्‍ते में ही उन्‍होंने दम तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि उन्‍हें सांस लेने में दिक्‍कत हो रही थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें