Advertisement
19 माइनॉरिटी स्कूलों का होगा अपना भवन
पटना : गोपालगंज, वैशाली और किशनगंज में खुले या जर्जर छप्परपोश मकानों में चल रहे अल्पसंख्यक स्कूलों को एक वर्ष में अपना नया भवन होगा. तीनों जिलों में 19 अल्पसंख्यक प्राथमिक व हाइस्कूलों को अपना पक्का भवन मिलेगा. 19 प्राथमिक व हाइस्कूल भवनों के निर्माण पर 1.27 करोड़ रुपये खर्च होंगे. तीनों जिलों के 19 […]
पटना : गोपालगंज, वैशाली और किशनगंज में खुले या जर्जर छप्परपोश मकानों में चल रहे अल्पसंख्यक स्कूलों को एक वर्ष में अपना नया भवन होगा. तीनों जिलों में 19 अल्पसंख्यक प्राथमिक व हाइस्कूलों को अपना पक्का भवन मिलेगा. 19 प्राथमिक व हाइस्कूल भवनों के निर्माण पर 1.27 करोड़ रुपये खर्च होंगे. तीनों जिलों के 19 अल्पसंख्यक प्राथमिक व हाइस्कूल भवनों के निर्माण की अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने स्वीकृति दे दी है.
गोपालगंज और किशनगंज में सात-सात अल्पसंख्यक प्राथमिक विद्यालय या तो खुले आकाश की नीचे चल रहे हैं, या छप्परपोश मकानों में. कई अल्पसंख्यक प्राथमिक स्कूल भवनों को खतरनाक भी घोषित किया जा चुका है. खतरनाक घोषित एेसे आठ अल्पसंख्यक प्राथमिक विघालय दोनों जिलों में खुले आसमान के नीचे चल रहे हैं. अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने ऐसे सभी अल्पसंख्यक प्राथमिक विद्यालय-भवनों का निर्माण पहली प्राथमिकता में कराने का दोनों जिलाें के अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारियों को दिये हैं.
एेसे आठ अल्पसंख्यक प्राथमिक विद्यालय-भवनों के निर्माण के बाद शेष छह अल्पसंख्यक प्राथमिक विद्यालय-भवनों का निर्माण कराया जायेगा. गोपालगंज के सात अल्पसंख्यक प्राथमिक विद्यालय-भवन निर्माण पर 18.20 लाख, जबकि किशनगंज के स्कूल भवन निर्माण पर 26. 95 लाख रुपये खर्च होंगे. वैशाली में पांच अल्पसंख्यक हाइस्कूल-भवनों की स्थिति भी अत्यंत जर्जर हैं.
जिले के पांचों अल्पसंख्यक हाइस्कूल-भवनों का जीर्णोद्धार कराने की मांग को ले कर वैशाली के माइनॉरिटी स्कूलों के छात्र- शिक्षकों ने हाजीपुर अौर पटना में कई बार धरना-प्रदर्शन भी किया था. अब जा कर अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने वैशाली के पांचों माइनर हाइस्कूल-भवनोें के निर्माण की स्वीकृति दी है. पांचों हाइस्कूलों में छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग बाथरूम भी बनाने की योजना को स्वीकृति दी है.
कितना होगा अल्पसंख्यक हाइ व प्राइमरी स्कूल-भवनों के निर्माण पर खर्च
जिला स्कूल-भवन खर्च
गोपालगंज सात प्राइमरी स्कूल 18. 20 लाख
किशनगंज सात प्राइमरी स्कूल 26. 95 लाख
वैशाली पांच हाइस्कूल 82.18 लाख
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement