13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंगा पथ में जमीन की समस्या नहीं बनेगी बाधक : मंत्री

पटना : शनिवार को सदाकत आश्रम में राजस्व व भूमि सुधार मंत्री के जनता दरबार में पहुंचे लोगों ने जमीन विवाद से लेकर सरकार द्वारा जमीन लेने के बाद मुआवजा नहीं मिलने की शिकायत की. राघोपुर दियारा में सरकारी जमीन को दबंगों के बीच बांटे जाने का मामला उठाया. राजस्व व भूमि सुधार मंत्री डाॅ […]

पटना : शनिवार को सदाकत आश्रम में राजस्व व भूमि सुधार मंत्री के जनता दरबार में पहुंचे लोगों ने जमीन विवाद से लेकर सरकार द्वारा जमीन लेने के बाद मुआवजा नहीं मिलने की शिकायत की. राघोपुर दियारा में सरकारी जमीन को दबंगों के बीच बांटे जाने का मामला उठाया.
राजस्व व भूमि सुधार मंत्री डाॅ मदन मोहन झा ने जनता दरबार में आये लोगों से उनकी समस्या के बारे में जानकारी लेने के बाद निष्पादन का आश्वासन दिया. लोगों की समस्या सुनने के बाद पत्रकारों से बातचीत में मंत्री ने कहा कि गंगा पथ के निर्माण में जमीन की समस्या नहीं होगी. जमीन अधिग्रहण का काम तेजी से चल रहा है.
उन्होंने कहा कि वर्ष 2017 में गुरू गोविंद सिंह के 350 वां प्रकाशोत्सव से पहले गंगा पाथ का निर्माण पूरा होना है. इसलिए गंगा पाथ के निर्माण के लिए जमीन उपलब्ध का काम तेजी से किया जा रहा है. गंगा पथ के निर्माण के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार स्वयं गंभीर है. मंत्री ने कहा कि अभी राज्य सरकार के कार्यकाल का एक माह हुआ है.
मुख्यमंत्री द्वारा विभागीय समीक्षा के दौरान उन सभी चीजों के बारे में जानकारी दी जा रही है, जिससे काम के निष्पादन में परेशानी नहीं हो. राज्य की जनता से जो सात निश्चय किये थे, उस पर वे गंभीरता से कार्य कर रहे हैं. उन्होंने प्रत्येक विभाग को परिणाम देनेवाला (रिजल्ट ओरियेन्टेड) का लक्ष्य दिया है.
मंत्री से मुआवजा नहीं मिलने की शिकायत
जगनपुरा बाइपास से आये जगदीशनंदन प्रसाद ने कहा कि सरकार ने उनकी जमीन ली है. लेकिन मुआवजा नहीं मिला है. गया जिला से आये शरबर खां व विभूति नारायण सिंह, उदवंतनगर आरा से आये
स्व़ शिवपूजन सिंह के लड़के संजय कुमार सिंह ने जमीन संबंधी विवाद से अवगत कराया. मंत्री ने आश्वस्त किया कि संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया जायेगा.
पश्चिम चंपारण के राजकुमार शुक्ल इंटर कॉलेज, चनपटिया के शिक्षकों ने कॉलेज को मान्यता दिलाने के संबंध में ज्ञापन दिया. मंत्री ने आश्वस्त किया कि वे शिक्षा मंत्री से मिल कर अवगत करायेंगे.
राघोपुर दियारा में सरकारी जमीन को दबंगों के बीच बांटे जाने का मामला वहां के लोगों ने उठाया. मंत्री ने कहा कि वे इस संबंध में अधिकारियों से जांच करायेंगे. सदाकत आश्रम में मंत्री ने ढाई घंटे रह कर बड़ी संख्या में लोगों की समस्याएं सुनी. मौके पर एच के वर्मा, राजेश राठौड़, उदय शर्मा, डाॅ हरखु झा, सुबोध कुमार, विनोद कुमार सिंह यादव, ब्रजेश प्रसाद मुनन, शकीलुररहमान, शरीफ रंगरेज, नवीन कुमार नवीन, वकील चौधरी, संतोष श्रीवास्तव सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें