जमशेदपुर : टाटा स्टील प्रोसेसिंग एंड डिस्ट्रीब्यूट लिमिटेड (टीएसपीडीएल) के स्थायी कर्मचारी संजीव कुमार चतुर्वेदी (35) की टाटानगर के शंटिंग यार्ड में ट्रेन से कटकर मौत हो गयी. घटना शनिवार दिन के 12 बजे की है. रेल पुलिस ने शव कब्जे में कर परिजनों को सूचना दी. शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेजा गया है.
मृतक टीएसपीडीएल यूनियन के अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय के मौसेरा भाई का बेटा था. सूचना मिलते ही राकेश्वर पांडेय और कंपनी के कई कर्मचारी टाटानगर स्टेशन पहुंचे. संजीव कुमार टीएसपीडीएल बारा प्लांट के कर्मचारी थे. 2006 में स्थायी हुये थे. वह ट्यूब बारडीह के डीएस फ्लैट में अपनी पत्नी और ढ़ाई वर्ष की बच्ची के साथ रहते थे. पुलिस घटना को आत्महत्या बता रही है.