19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुसलिम समुदाय का मौन जुलूस

धनबाद : पैगंबर साहब के खिलाफ विवादास्पद बयान के विरोध में मुसलिम समुदाय के लोगों ने शनिवार को शहर में मौन जुलूस निकाला. जिले के विभिन्न हिस्सों से जुलूस लेकर लोग रणधीर वर्मा चौक पहुंचे. यहां से उपायुक्त को एक ज्ञापन सौंपा गया. इस दौरान बयान देने वाले यूपी के कमलेश तिवारी के खिलाफ कठोर […]

धनबाद : पैगंबर साहब के खिलाफ विवादास्पद बयान के विरोध में मुसलिम समुदाय के लोगों ने शनिवार को शहर में मौन जुलूस निकाला. जिले के विभिन्न हिस्सों से जुलूस लेकर लोग रणधीर वर्मा चौक पहुंचे.

यहां से उपायुक्त को एक ज्ञापन सौंपा गया. इस दौरान बयान देने वाले यूपी के कमलेश तिवारी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की गयी. कई लोग हाथों में तख्तियां लिये हुए थे. मौके पर शमशेर आलम, बेलाल खान, पप्पू खान, परवेज खान, हातिम अंसारी, मिस्टर खान, सोहराब खान, शेख अजीज, असगर अली, शाहिद कमर, मौलाना जमशेद खान, मौलाना महबूब आलम, मौलाना अख्तर, कारी आफाक, मौलाना यूनुस, मो असगर समेत हजारों लोग शामिल थे.

कहां-कहां से लोग आये
वासेपुर, आजाद नगर, नया बाजार, पुराना बाजार, टिकियापाड़ा, रहमतगंज, शमशेर नगर, भूली, भौंरा, डिगवाडीह, जामाडोबा, बरारी, पाथरडीह, एना इस्लामपुर, ऊपर कुल्ही, पुटकी, लोयाबाद, कतरास, बलियापुर, गोविंदपुर, टुंडी, तोपचांची, निरसा, सिजुआ, केंदुआ, टिकियापाड़ा, गफ्फार कॉलोनी आदि.
कई जगहों पर लगा जाम
विरोध प्रदर्शन के दौरान शहर में कई जगहों पर जबरदस्त जाम रहा. बैंक मोड़ से रांगाटांड़, नया बाजार से लेकर बैंक मोड़ चौक-धनसार. वहीं रणधीर वर्मा चौक के पास जाम के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. धनबाद स्टेशन में भी जबरदस्त जाम था. प्रदर्शन को देखते हुए जगह-जगह पुलिस जवान तैनात किये गये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें