10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फाइलों में कैद होकर रह गयी हैं शहर के विकास की योजनाएं

राजधानी रांची के सौंदर्यीकरण के लिए तय कई काम करने में विफल रहा नगर निगम राजधानी रांची के सौंदर्यीकरण के लिए रांची नगर निगम द्वारा समय-समय पर कई योजनाएं बनायी जाती हैं. ये योजनाएं ऐसी होती हैं कि इनके धरातल पर उतरने से राजधानी रांची का कायाकल्प हो जाये. निगम की इन योजनाओं में से […]

राजधानी रांची के सौंदर्यीकरण के लिए तय कई काम करने में विफल रहा नगर निगम
राजधानी रांची के सौंदर्यीकरण के लिए रांची नगर निगम द्वारा समय-समय पर कई योजनाएं बनायी जाती हैं. ये योजनाएं ऐसी होती हैं कि इनके धरातल पर उतरने से राजधानी रांची का कायाकल्प हो जाये. निगम की इन योजनाओं में से कुछ पर काम चल रहा है, पर इसकी रफ्तार बहुत धीमी है. कई ऐसी योजनाएं भी हैं, जो फाइलों में ही कैद होकर रह गयी हैं. अगर ये योजनाएं धरातल पर उतर जायें, तो शायद अपनी रांची भी महानगरों के तर्ज पर विकसित हो जाये.
डेली मार्केट मेन रोड
शॉपिंग कांप्लेक्स और सब्जी मार्केट बनाने की थी योजना
डेली मार्केट मेन रोड में रांची नगर निगम की योजना शॉपिंग कांप्लेक्स सह मॉडर्न वेजिटेबल मार्केट बनाने की है. यहां 309 दुकानों के अलावा वेजिटेबल मार्केट बनाया जाना है.
वर्ष 2005 में ही नगर निगम द्वारा यहां मार्केट निर्माण का कार्य फिकोन कंस्ट्रक्शन को सौंपा गया था, परंतु इस योजना को सरकार से सहमति नहीं मिली. तीन साल बाद फिर से यहां निगम ने मार्केट निर्माण की प्रक्रिया शुरू की. वर्ष 2012 में आरएस अग्रवाल इंफ्राटेक को यहां शॉपिंग कांप्लेक्स बनाने का कार्य सौंपा गया. लगभग 12 करोड़ की लागत से बननेवाले इस मार्केटिंग कांप्लेक्स के लिए अब तक जमीन भी खाली नहीं करवायी जा सकी है.
मार्केट बनाया जाना था
जिला प्रशासन व नगर निगम द्वारा वर्ष 2011 में इस स्थल पर दिल्ली के पालिका बाजार के तर्ज पर मार्केट निर्माण का निर्णय लिया गया. इसे सरकार ने मंजूरी नहीं दी. अब इस स्थल पर निगम ने अर्बन हाट बनाने का निर्णय लिया है. इसके तहत डीपीआर में संशोधन किया जा रहा है. कब तक यहां अरबन हाट बन कर तैयार होगा, यह बताने की स्थिति में कोई नहीं है. फिलहाल इस स्थल पर कूड़े का ढेर लगा हुआ है, साथ ही निगम के जर्जर वाहन यहां खड़े हैं.
नहीं बना मॉर्डन टाउन हॉल
टाउन हॉल कचहरी को तोड़ कर एक अत्याधुनिक टाउन हॉल का निर्माण नगर निगम को करना है. वर्ष 2010 में ही यहां एक अत्याधुनिक टाउन हॉल सह कन्वेंशनल सेंटर निर्माण करने की योजना थी. 18 करोड़ की लागत से बननेवाले इस टाउन हाल में दो फूड कोर्ट, अंडरग्राउंड पार्किंग, पार्क व 400 लोगों की क्षमता वाला ऑडिटोरियम का निर्माण किया जाना था. अब इस स्थल पर केवल कनवेंशन सेंटर बनाये जाने की योजना है.
जयपाल सिंह स्टेडियम
यहां अत्याधुनिक स्टेडियम बनाने की तैयार हुई थी योजना
जयपाल सिंह स्टेडियम को एक अत्याधुनिक स्टेडियम के रूप में विकसित किये जाने की योजना है. यहां खेल के लिए मैदान, बच्चों के लिए पार्क, जिम व फूड कोर्ट खोले जाने की योजना है.
3.28 करोड़ की लागत से स्टेडियम का सौंदर्यीकरण कार्य किया जा रहा है, पर इसकी गति धीमी है. मैदान के दक्षिणी छोर पर पहले फुटपाथ दुकानदारों को जगह उपलब्ध कराने की योजना थी. अब निगम की योजना यहां तीन मंजिला फुटपाथ मार्केट बनाने की है, परंतु अब तक इस याेजना को धरातल पर उतारे जाने को लेकर कोई ठोस काम नगर निगम के द्वारा नहीं किया गया है. इस योजना के पूरा होने पर मेन रोड को फुटपाथ दुकानदारों से निजात मिलने की उम्मीद थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें