सरैयाहाट : सरैयाहाट प्रखंड में धान क्रय केन्द्र अब तक नहीं खोला जा सका है. जिससे किसान सस्ते दरों पर धान बिक्री करने को विवश हो रहे हैं. इससे किसानों में सरकार के प्रति काफी नाराजगी है. जबकि सुखाड़ के वजह से इस बार धान की फसल की पैदावार काफी कम मात्रा में हुई है.
उसके बावजूद धान का वाजिब दाम किसानों को नहीं मिल पा रहा है. राधे महतो ने बताया कि सरैयाहाट में धान क्रय केन्द्र खुलने की खबर से यह किसानों को यह उम्मीद जगी थी कि अब हमें धान का वाजिब दाम मिलेगा सस्ते में हमें धान नहीं बेचना पडेगा पर केन्द्र में धान खरीदारी नहीं की जा रही है. उलफत अंसारी ने बताया कि एक तो सुखाड़ से काफी कम धान उपजा है. समय बितता जा रहा है पर अभी तक लैंपस में धान नहीं लिया जा रहा है. किसान मजबूर हैं सस्ते दाम में अपनी उपज को बेचने के लिए.