17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हजयात्रा 2016 : 14 से भरे जायेंगे फॉर्म

ऑनलाइन आवेदन भी दे सकते हैं रांची : 14 जनवरी से हजयात्रा 2016 की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. प्रथम चरण में 14 जनवरी से लेकर आठ फरवरी तक हजयात्रियों के लिए निबंधन फाॅर्म भरा जायेगा. यह फाॅर्म अॉनलाइन व अॉफलाइन दोनों भरा जायेगा. इसके लिए पासपोर्ट होना अनिवार्य है. निबंधन फाॅर्म भरने के समय पासपोर्ट […]

ऑनलाइन आवेदन भी दे सकते हैं
रांची : 14 जनवरी से हजयात्रा 2016 की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. प्रथम चरण में 14 जनवरी से लेकर आठ फरवरी तक हजयात्रियों के लिए निबंधन फाॅर्म भरा जायेगा. यह फाॅर्म अॉनलाइन व अॉफलाइन दोनों भरा जायेगा. इसके लिए पासपोर्ट होना अनिवार्य है. निबंधन फाॅर्म भरने के समय पासपोर्ट की छायाप्रति, हज कमेटी के फाॅरमेट में शपथ पत्र, पेइिंग स्लीप (लगभग 300 या उससे अधिक की राशि), बैंक पासबुक, चेक के अन्य कागजों की छायाप्रति भी देनी होगी.
तीन तसवीरें भी जमा करना होगा. वहीं अप्रैल में हज यात्रा के लिए पहली किस्त की राशि जमा करनी होगी. हज आवेदन फाॅर्म भरने अथवा किसी चीज की जानकारी के लिए राज्य हज कमेटी के कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है अथवा हज कमेटी के सदस्यों से जानकारी प्राप्त की जा सकती है. कमेटी की साइट पर भी जानकारी ले सकती है.
सूटकेश लेने की बाध्यता समाप्त
पिछले साल सूटकेश लेने की शुरू की गयी बाध्यता अब समाप्त कर दी गयी है. हजयात्री अब निर्धारित मानक वाले सूटकेश खुद ले सकेंगे.
निर्धारित जगह पर खाने की बाध्यता भी समाप्त : मदीना में निर्धारित जगह पर खाना खाने की बाध्यता समाप्त कर दी गयी है. हजयात्री अब अपनी पसंद के अनुसार कहीं भी भोजन कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें 110 रियाल दे दिया जायेगा.
कुरबानी के लिए अॉप्शन दिया गया
कुरबानी के लिए इस बार अॉप्शन दिया जा रहा है. इसके तहत आप स्वयं कुरबानी कर सकते हैं अथवा कमेटी की अोर से कुरबानी करा सकते हैं. यदि आप स्वयं कुरबानी करवायेंगे, तो इसके लिए आपको लगभग 490 रियाल दे दिया जायेगा. वहीं जो लोग कमेटी की अोर से कुरबानी करवायेंगे, उन्हें इसके लिए अलग से कूपन दिया जायेगा.
हजयात्रियों के लिए अभी से प्रशिक्षण की व्यवस्था हो
हजयात्रा पर जानेवाले सरफराज ने कहा कि हज पर जाने के लिए अभी से ही प्रशिक्षण की व्यवस्था होनी चाहिए.अभी प्रशिक्षण देने से हजयात्रियों को फाॅर्म भरने से लेकर तैयारी के संबंध में जानकारी उपलब्ध हो जायेगी. वहीं विभाग को भी इसका फायदा होगा. सभी आवेदन व कागजात ठीक ढंग से जमा हो जायेगा, तो कागजी प्रक्रिया जल्द पूरी हो जायेगी. यदि उसमें कोई त्रुटि रहेगी, तो उसमें सुधार की संभावना भी रहेगी अौर समय पर सभी काम भी पूरे हो जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें