पटना सिटी की खबरें दो कलाकारों ने दी संगीतमय श्रद्धांजलि पटना सिटी. सदाबहार अदाकारा साधना के निधन पर शनिवार को स्वरांजलि संस्था की ओर से संगीतमय श्रद्धांजलि दी गयी़ संयोजक अनिल रश्मि, आलोक चोपड़ा, राजेश पासवान, संजय यादव, सुनीता रानी, प्रिया अग्रवाल, प्रभात, ओम प्रकाश चौबे आदि ने उनके निधन पर दुख जताया. खानकाह में जलसा आज पटना सिटी. सिमली शरीफ स्थित खानकाह फैयाजिया में रविवार को जलसा आयोजित किया जायेगा.अध्यक्षता खानकाह के सज्जादानशीं सैयद शाह मुनव्वर हुसैन करेंगे. जबकि सरपरस्ती सैयद शाह शमीम अहमद मुनएमी की होगी. जलसा में बाहर से भी काफी तादाद में सज्जानशीं व जायरीन शामिल होंगे. ट्रेन से कट कर युवक की मौत पटना सिटी. बंका घाट रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से कट अज्ञात युवक की मौत शनिवार की सुबह हो गयी. रेल पुलिस ने बताया कि लगभग 35 वर्षीय अज्ञात युवक डाउन लाइन में ट्रेन से कट मर गया है. यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि किस ट्रेन से हादसा हुआ. हालांकि, पुलिस के पहुंचने से ही शव परिजन लेकर चले गये. पुलिस ने बताया कि इस संबंध में कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है. लावारिस बाइक बरामद, छानबीनपटना सिटी. मेहंदीगंज थाना पुलिस ने मुरतुजीगंज मुहल्ले से लावारिस बाइक बरामद की है. थानाध्यक्ष सतीश कुमार ने बताया कि गश्ती के दरम्यान लावारिस मोटरसाइकिल को जब्त किया गया है. पुलिस जब्त बाइक के मामले में छानबीन कर रही है. बंद रहे दो फीडर पटना सिटी. शनिचरा पुलिया के समीप पोल व ट्रांसफॉर्मर को शिफ्ट करने के लिए शनिवार को बिस्कोमान व सुल्तानगंज फीडरों की बिजली तीन घंटे तक बंद रही. विद्युत प्रमंडल गुलजारबाग के कार्यपालक अभियंता मो कैसर परवेज ने बताया कि दोपहर एक बजे से चार बजे तक बिजली गुल रख कर ट्रांसफॉर्मर शिफ्टिंग कार्य कराया गया. सोमवार को 11 हजार के हाइटेंशन तार शिफ्ट करने के लिए बिजली बंद की जायेगी. इधर, गुरुद्वारा से चमडोरिया मोड़ तक तार बदलने को लेकर बिजली बंद की गयी थी. रविवार को भी झाऊगंज फीडर की बिजली सुबह सात से दस बजे तक बंद रहेगी. कमेटी गठित कर हो जांच पटना सिटी. आल इंडिया राजीव गांधी फोरम के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष द्विवेदी व कोषाध्यक्ष अभय जायसवाल ने प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी से डीडीसीए मामले में सुप्रीम कोर्ट के सेवानिवृत्त जज के नेतृत्व में कमेटी गठित कर जांच करने की मांग की है. किशोरी लापता ,अगवा की आशंकापटना सिटी . आलमगंज थाना क्षेत्र के गायघाट दक्षिणी गली से शंभु पांडे का दस वर्षीय पुत्र मिंटू कुमार पाठक बीते दो दिनों से लापता है, जबकि खाजेकलां थाना क्षेत्र के मीर गुलाबी बाग से सुधीर कुमार का 14 वर्षीय पुत्र सौरव कुमार भी 23 दिसंबर से लापता है. परिजनों ने दर्ज कराये मामले में बताया कि वह घर से गुरहट्टा कोचिंग करने गया था. इधर, सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के शाह लेन निवासी 15 वर्षीय किशोरी लापता है. परिजनों अगवा की आशंका जताते हुए मामला दर्ज कराया है. इसमें लड़की की सहेली के भाई नीरज को आरोपित करते हुए दुष्कर्म व बेेचने की आशंका जतायी है.
पटना सिटी की खबरें दो
पटना सिटी की खबरें दो कलाकारों ने दी संगीतमय श्रद्धांजलि पटना सिटी. सदाबहार अदाकारा साधना के निधन पर शनिवार को स्वरांजलि संस्था की ओर से संगीतमय श्रद्धांजलि दी गयी़ संयोजक अनिल रश्मि, आलोक चोपड़ा, राजेश पासवान, संजय यादव, सुनीता रानी, प्रिया अग्रवाल, प्रभात, ओम प्रकाश चौबे आदि ने उनके निधन पर दुख जताया. खानकाह में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement