11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

असंगठित क्षेत्र के कामगारों का अंतर राज्यस्तरीय अधिवेशन आज

असंगठित क्षेत्र के कामगारों का अंतर राज्यस्तरीय अधिवेशन आजमुक्त बंधुआ मजदूरों के पुनर्वास पर होगी चर्चासंवाददाता, पटनाबंधुआ मजदूराें को मुक्त तो करवा लिया जाता है, पर उसके पुनर्वास को लेकर रणनीति नहीं बनायी जाती है, वही हाल असंगठित कामगारों का भी है. इन सबको लेकर 27 दिसंबर को बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स में सम्मेलन का […]

असंगठित क्षेत्र के कामगारों का अंतर राज्यस्तरीय अधिवेशन आजमुक्त बंधुआ मजदूरों के पुनर्वास पर होगी चर्चासंवाददाता, पटनाबंधुआ मजदूराें को मुक्त तो करवा लिया जाता है, पर उसके पुनर्वास को लेकर रणनीति नहीं बनायी जाती है, वही हाल असंगठित कामगारों का भी है. इन सबको लेकर 27 दिसंबर को बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स में सम्मेलन का आयोजन किया गया है, जिसमें इन मुद्दों पर विशेष चर्चा होगी. शनिवार को आयोजक संगठनों असंगठित क्षेत्र कामगार संगठन, राजस्थान बाल अधिकार संरक्षण साझा अभियान, बिहार लोक जीवन एवं एक्शन एड एसोसिएशन द्वारा आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में इसकी जानकारी दी गयी. कार्यक्रम में श्रम मंत्री विजय प्रकाश व समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा सहित कई अतिथि मौजूद रहेंगे. राजस्थान बाल अधिकार संरक्षण साझा अभियान के विजय गोयल ने बताया कि बिहार के चार जिलों मुजफ्फरपुर, वैशाली, समस्तीपुर और गया में अध्ययन किया गया. इसमें जयपुर जिला प्रशासन द्वारा 893 बच्चों को बंधुआ श्रम अवमुक्ति प्रमाण पत्र जारी कर पुनर्वास के लिए बिहार सरकार के अधिकारियों के माध्यम से वापस भेजा गया था, लेकिन अभी तक पुनर्वास नहीं हो पाया है. वहीं, एक्शन एड के पंकज श्वेताभ ने बताया कि असंगठित क्षेत्र कामगार संगठन के लोगों को सम्मान जीवन जीने का अधिकार अभी तक नहीं मिल पाया है. प्रेस वार्ता में असंगठित क्षेत्र कामगार संगठन के महेंद्र रौशन, विजयकांत, सुनील बासू, अभिषेक कुमार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें