जमशेदपुर : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आज कहा कि खनिज संपन्न झारखंड में बागवानी जैसे क्षेत्रों में वृद्धि करने की पर्याप्त गुंजाइश है लेकिन इसके लिए राज्य के लोगों को अपनी सोच बदलनी होगी और इच्छित परिणाम हासिल करने का समर्पण दिखाना होगा.दास ने यहां 27वीं सालाना पुष्प प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इसका आयोजन हार्टिक्लचर सोसायटी आफ जमशेदपुर व टाटा स्टील ने मिलकर किया है.
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा,‘ कृषि किसी भी देश की आर्थिक वृद्धि की रीढ है हमारे यहां कृषि के तीनों क्षेत्रों- कृषि, बागवानी व पशुपालन- में वृद्धि करने की पर्याप्त संभावना है. ‘ उन्होंने कहा कि झारखंड में सिंचाई सुविधाओं के अभाव में साल के 8-9 महीने कृषि कार्य संभव नहीं होता और गरीब लोग आजीविका की तलाश में अन्यंत्र चले जाते हैं. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने राज्य में कृषि क्षेत्र को बढावा देने के लिए 2016-17 में कृषि के लिए अलग बजट तैयार करने का फैसला किया है.