औद्योगिक विकास व टैक्स छूट की हुई मांग बजट पूर्व परिचर्चा में कोल्हान के तीनों जिले की भागीदारी : पूर्वी सिंहभूम : (आमंत्रित -79, शिरकत की -58)पश्चिमी सिंहभूम : (आमंत्रित- 179, शिरकत की- 145)सरायकेला-खरसावां : (आमंत्रित -48, शिरकत की -37) वरीय संवाददाता, जमशेदपुरचाईबासा में शनिवार को आयोजित बजट पूर्व परिचर्चा में कोल्हान के तीनों जिलों से आमंत्रित विभिन्न वर्गों के लोगों ने अपनी मांग व समस्याएं रखी. इसमें कारोबार टैक्स में छूट, औद्योगिक विकास, जमीन आवंटन की प्रक्रिया सरल करना, पुराने उद्योग को बचाने व नये उद्योग लगाने की मांग प्रमुख रही. इस दौरान प्रत्येक वर्ग ने एक-एक कर अपना सुझाव मुख्यमंत्री को दिया. राज्य के आने वाले बजट में इन मुद्दों का ख्याल रखा जा सकता है. सीआइआइ : जल संकट व औद्योगिक विकास का सुझावइस दौरान सीआइआइ के झारखंड अध्यक्ष सह टिनप्लेट के एमडी तरुण डागा ने चौतरफा विकास का खाका रखा. जल समस्या से निजात व औद्योगिक विकास के लिए अपने सुझाव दिये. सीआइआइ की ओर से तरुण डागा के साथ जेमिपोल के एमडी आदर्श अग्रवाल और राहुल सिंह भी मौजूद थे. सीआइआइ ने बताया कि कौशल विकास के लिए पैन आइटीआइ कैसे काम कर रहा है. एसिया : नये उद्योग लगाने व पुराने को बचाने की मांग एसिया की ओर से संतोष खेतान, राजीव रंजन, संजय सिंह, संतोख सिंह और अशोक बियानी मौजूद थे. एसिया ने मांग रखी कि नए व पुराने उद्योग का विस्तारण के लिए पर्याप्त जमीन की व्यवस्था होनी चाहिए. इसके लिए सरकार के लैंड बैंक की जमीन आवंटन की प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से हो. उद्योग की जमीन की खरीद प्रक्रिया सरलीकरण हो. ऐसे आवेदन का निष्पादन त्वरित ढंग से किया जाये. इसके अलावा जमीन के स्वरूप के रूपांतरण की स्वीकृति प्रक्रिया आसान बनायी जाये. नयी जमीन देकर औद्योगिक क्षेत्र का विस्तार किया जाये. एयरपोर्ट की स्थापना की दिशा में कार्य प्रारम्भ करने की मांग की गयी. स्टोर और स्पेयर में छूट फिर से दी जाये. इससे उत्पादन खर्च बढ गया है. कुशल श्रमिक की कमी को देखते हुए स्तरीय कौशल विकास संस्थान को बढावा दिया जाये. वहीं उपलब्ध संस्थानों की गुणवत्ता बढायी जाये. स्थानीय उद्योग को बचाने के लिए दूसरे राज्यों से आ रहे ऑटो कंपोनेंट्स पर प्रवेश शुल्क लगाया जाये, जबकि आयातित स्टील से स्पर्धा कर पाने के लिए स्थानीय उद्योगों को एलाय स्टील किफायती दर पर दिलाने की दिशा में कार्य करें. सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स : व्यापार हित में कदम उठाया जाये सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सुरेश सोंथालिया, अशोक भालोटिया, विजय आनंद मूनका, सत्यनारायण अग्रवाल, संतोख सिंह, संजय सिंह, मानव केडिया व अन्य ने शिरकत की. सभी ने व्यापारी हित में कदम उठाने की मांग की. टाटा वर्कर्स यूनियन : नोवामुंडी माइंस के लीज का स्थायी समाधान होटाटा वर्कर्स यूनियन से अध्यक्ष आर रवि प्रसाद, महामंत्री बीके डिंडा, डिप्टी प्रेसिडेंट संजीव चौधरी टुन्नु, उपाध्यक्ष शहनवाज आलम, उपाध्यक्ष शिवेश वर्मा, उपाध्यक्ष भगवान सिंह, सहायक सचिव सतीश सिंह समेत अन्य ने भाग लिया. अध्यक्ष आर रवि प्रसाद ने नोवामुंडी माइंस के लीज को लेकर हर बार हो रही दिक्कतों का स्थायी समाधान की मांग की. टेल्को वर्कर्स यूनियन : टैक्स में छूट से बढेगा रोजगार टेल्को वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष अमलेश रजक, महासचिव प्रकाश कुमार, कोषाध्यक्ष प्रकाश विश्वकर्मा समेत अन्य ने शिरकत की थी. इन लोगों ने बताया कि राज्य में टैक्स छूट नहीं होने के कारण यहां के मॉडल को टाटा मोटर्स जैसी कंपनियां बाहर शिफ्ट कर रही है. इससे बेरोजगारी बढ़ेगी. वहीं दूसरे राज्यों में छूट मिल रही है. छूट यहां भी दिया जाये. तरुण डांगा, लउभा के सदस्यों को रोका गयाबजट पूर्व परिचर्चा में सीआइआइ के अध्यक्ष सह टिनप्लेट के एमडी तरुण डागा को रोक दिया गया. उनका नाम लिस्ट में नहीं था. वहीं, लघु उद्योग भारती (लउभा) के पदाधिकारियों को रोका गया. आयडा के सचिव सुरेश कुमार दुधानी के हस्तक्षेप से सबको इंट्री मिल पायी. परिचर्चा में शामिल प्रमुख लोग : मंच पर मौजूद : मुख्यमंत्री रघुवर दास, वित्त सचिव अमित खरे, आइटी सचिव सुनील वर्णवाल, कृषि सचिव डॉ नीतिन मदन कुलकर्णी, सांसद लक्ष्मण गिलुवा, सांसद विद्युत वरण महतो, विधायक गीता कोड़ा, विधायक मेनका सरदार, शिक्षा सचिव अराधना पटनायक, उच्च शिक्षा सचिव अजय कुमार सिंह, कोल्हान के आयुक्त अरुण, डीआइजी आरके धान समेत अन्य. पूर्वी सिंहभूम : अनिता मुर्मू, फणीभूषण महतो, यदुनाथ गोराई, सपन कैवर्त, विय कैवर्त, जिला परिषद सदस्य राजकुमार सिंह, सुनीता शाह, राखी गुहा, बुलुरानी सिंह, प्रतिमा रानी मंडल, बर्नाली चकवर्ती, ग्लोरिया पूर्ति, मनोज मिश्रा, सुधा, छात्र नेता राकेश पांडेय, आजसू से दीपक कुमार, बॉक्सिंग से अरुणा मिश्रा, सिंहभूम चेंबर के अध्यक्ष सुरेश सोंथालिया व उनकी टीम, जमशेदपुर कॉमर्शियल टैक्स से पीएस सेन, चार्टर्ड एकाउंटेंट की ओर से राजीव रंजन, अशोक बिहानी, ज्वेलर्स एसोसिएशन से भरत मखानी, ट्रांस्पोर्ट एसोसिएशन से अखिलेश दुबे, नेशनल ट्रांस्पटोर्ट एसोसिएशन से एसएन गुलजाल, दिलीप गोयल, संतोष खेतन, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन से डॉ मृत्युंजय सिंह, डॉ बिरेंद्र सेठ, डॉ बिनोद शर्मा, डॉ बसंत कुमार व अन्य.
Advertisement
औद्योगिक विकास व टैक्स छूट की हुई मांग
औद्योगिक विकास व टैक्स छूट की हुई मांग बजट पूर्व परिचर्चा में कोल्हान के तीनों जिले की भागीदारी : पूर्वी सिंहभूम : (आमंत्रित -79, शिरकत की -58)पश्चिमी सिंहभूम : (आमंत्रित- 179, शिरकत की- 145)सरायकेला-खरसावां : (आमंत्रित -48, शिरकत की -37) वरीय संवाददाता, जमशेदपुरचाईबासा में शनिवार को आयोजित बजट पूर्व परिचर्चा में कोल्हान के तीनों जिलों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement