20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घूस लेने वाले मुखिया व अधिकारी जेल जायेंगे : रघुवर दास

घूस लेने वाले मुखिया व अधिकारी जेल जायेंगे : रघुवर दास- वित्तीय वर्ष 2016-17 के बजट से पूर्व कोल्हान के हर वर्ग के साथ हुई बैठक, सीएम ने की घोषणाएं – पीपीपी मोड में चांडिल, बहरागोड़ा, जगन्नाथपुर में मेडिकल कॉलेज खुलेगावरीय संवाददाता, जमशेदपुरघूस लेने वाले मुखिया व अधिकारी को सीधे होटवार जेल भेजा जायेगा. जनता […]

घूस लेने वाले मुखिया व अधिकारी जेल जायेंगे : रघुवर दास- वित्तीय वर्ष 2016-17 के बजट से पूर्व कोल्हान के हर वर्ग के साथ हुई बैठक, सीएम ने की घोषणाएं – पीपीपी मोड में चांडिल, बहरागोड़ा, जगन्नाथपुर में मेडिकल कॉलेज खुलेगावरीय संवाददाता, जमशेदपुरघूस लेने वाले मुखिया व अधिकारी को सीधे होटवार जेल भेजा जायेगा. जनता के पैसों का इस्तेमाल जनता के विकास के लिए होगा. इसमें गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. आगामी बजट जनता की राय से जनता के लिए बनेगा. उक्त बातें मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कही. श्री दास शनिवार को चाईबासा के माधव सभागार में बजट पूर्व परिचर्चा के दौरान लोगों को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने सभी वर्ग के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर उनकी समस्याएं व सुझाव सुना. इस दौरान उनके साथ सचिव स्तर के करीब एक दर्जन अधिकारी मौजूद थे. अधिकारी अपने-अपने विभागों से संबंधित समस्या व सुझाव को कलमबंद कर रहे थे. वहीं उसका जवाब भी तैयार कर रहे थे. जनता बनायेगी अपना बजट , टाइमबांड में होगा काम मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार का बजट जनता खुद तैयार करेगी. जनता तय करेगी कि राज्य का विकास कैसे होना चाहिए. यही लोकतंत्र की नींव है. सारे काम टाइमबांड में किये जायेंगे. 14 साल में कई सरकार आयी. सिर्फ मद में राशि बढ़ा दी जाती थी. इसके बाद टेंडर और ठेकेदार के साथ एग्रीमेंट होते-होते अक्तूबर-नवंबर हो जाता था. इस कारण इस बार हमलोग एडवांस बजट तैयार कर रहे हैं. कृषि, उद्योग व आइटी पर सरकार गंभीर सीएम ने कहा कि राज्य का विकास के लिए सरकार कृषि, उद्योग और आइटी सेक्टर पर विशेष फोकस कर रही है. नारे व वादों से पार्टी चलती है. सरकार चलाने के लिए कारगर नीतियां जरूरी है. अलग से पेश होगा कृषि बजट, देश का दूसरा राज्य होगामुख्यमंत्री ने बताया कि इस बार राज्य में कृषि बजट अलग से पेश किया जायेगा. यह देश का दूसरा राज्य होगा, जहां पर कृषि बजट अलग से पेश होगा. इसके पहले कर्नाटक के भाजपा की सरकार ने लागू किया था. राज्य की तीन करोड़ 29 लाख आबादी में से दो करोड़ की आबादी गांवों में रहती है. समय पर काम नहीं हुआ, तो अधिकारी का वेतन कटेगाश्री दास ने कहा कि राज्य में राइट टू सर्विस लागू किया गया है. 15 दिनों में बीडीओ या सीओ प्रमाण पत्र निर्गत नहीं करते हैं, तो उनके वेतन से पैसे काटकर हर्जाना भरा जायेगा. हर गांव में बनेगा निजी तालाब, जल संचयन पर फोकसमुख्यमंत्री ने कहा कि पानी की किल्लत को देखते हुए राज्य के सभी गांवों में निजी तालाब बनाये जायेंगे. इस बार किसी भी हाल में बारिश का पानी बरबाद नहीं होने देंगे. इसके लिए अभियान चलाया जायेगा. हर खेत में पानी रोकने के लिए छोटे-छोटे तालाब बनाये जायेंगे. जमीन का म्यूटेशन, राशन कार्ड से लेकर तमाम चीजें नये सिरे से किये जायेंगे. जनवरी तक सभी काम कर लिये जायेंगे. राज्य को पांच साल में मिलेगा 6000 करोड़रघुवर दास ने कहा कि वित्त आयोग की सिफारिश से राज्य को पांच साल में 6000 करोड़ रुपये मिलेगा. इस पैसे से गांवों को विकसित किया जायेगा. इसके तहत 60 लाख रुपये प्रत्येक गांव को मिलेगा.कृषि बीमा का पैसा 15 दिनों में मिलेगाकृषि बीमा का पैसा नहीं मिलने की शिकायत कई लोगों ने की. इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि कृषि बीमा का पैसा 15 दिनों में मिल जायेगा. अगर पैसा देने के लिए कोई घूस मांगता है, तो सीधे 181 में फोन कर सूचना दें. उनके ऊपर सीधी कार्रवाई होगी. हम बोरा लेकर स्कूल जाते थे, अपने बच्चों को नहीं जाने देंगेमुख्यमंत्री ने कहा कि हम पढ़ाई के लिए स्कूल में बोरा लेकर जाते थे. अब यह सिस्टम नहीं चलेगा. गोदरेज का फर्नीचर स्कूलों में होगा, ताकि क्वालिटी एजुकेशन बच्चों को मिल सके.स्कूल व कॉलेज में दो पालियों में होगी पढ़ाईसीएम ने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए 2016 से स्कूल व कॉलेज में दो पालियों की पढ़ाई होगी. इसके लिए हर स्तर पर कदम उठाये जायेंगे. रांची में तकनीकी यूनिवर्सिटी, जमशेदपुर में प्रोफेशनल कॉलेज बनेगामुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में जल्द तकनीकी यूनिवर्सिटी की स्थापना होगी. 10 जनवरी को राज्य में राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी आ रहे हैं. उनके हाथों इसका शिलान्यास होगा. जमशेदपुर में प्रोफेशनल कॉलेज की स्थापना की जायेगी. इसके लिए जमीन देखने के लिए उपायुक्त को कहा गया है. चाईबासा में 2017 तक खुलेगा मेडिकल कॉलेजरघुवर दास ने कहा कि चाईबासा में 2017 तक मेडिकल कॉलेज की स्थापना की जायेगी. इसके साथ 200 बेड का अस्पताल बनाया जायेगा. हर जिले में खुलेगा महिला कॉलेजमुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य के हर जिले में महिला कॉलेज खोला जायेगा. हर साल इसकी संख्या बढ़ेगी. वहीं चांडिल, बहरागोड़ा व जगन्नाथपुर में मेडिकल कॉलेज की स्थापना की जायेगी. यह पीपीपी मोड में खोला जायेगा. पर्यटन में राज्य को नंबर वन बनायेंगेश्री दास ने कहा कि पर्यटन के क्षेत्र में राज्य को नंबर वन बनायेंगे. इसके लिए देवघर, जयकांता मंदिर, रजरप्पा मंदिर को नये सिरे से विकसित किया जायेगा. पारसनगर का भी विकास होगा. 29 दिसंबर को यहां विकास योजना की आधारशिला रखी जायेगी. तारापीठ से मलूठी मंदिर तक जाने के लिए 14 करोड़ रुपये की योजना चल रही है. फिल्म झारखंड में बनायेंगे तो टैक्स में छूट मिलेगीमुख्यमंत्री ने कहा कि फिल्म सिटी के लिए पॉलिसी बनायी जा रही है. अनुपम खेर के सुझाव के मुताबिक, यहां फिल्म बनाने वाले को टैक्स में छूट दी जायेगी. करीब 40 फीसदी तक की छूट देने की बात कही गयी है. नक्सली मुख्यधारा में आये, नहीं तो हिसाब कर देंगेरघुवर दास ने कहा कि नक्सलियों को मुख्यधारा में जोड़ने के लिए एक करोड़ तक का पुनर्वास पैकेज दिया जा रहा है. लोग मुख्यधारा में आ रहे है. हालांकि नक्सली के नाम पर कुछ असामाजिक तत्व माहौल बिगाड़ रहे हैं. लोकतंत्र से खिलवाड़ करने वालों का हिसाब बराबर कर दिया जायेगा. झारखंड में उनको रहने की जगह नहीं मिलेगी. सभी पंचायत डिजिटल होंगीमुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की सभी पंचायतों में पंचायत भवन बनाया जा रहा है. इसके बाद इसे पूरी तरह डिजिटल कर दिया जायेगा. कई जिले को इ डिस्ट्रिक्ट के रूप में विकसित किया जायेगा. 400 गांवों में सौर ऊर्जा से पहुंचेगी बिजलीसीएम ने कहा कि 400 गांवों में सौर ऊर्जा से बिजली पहुंचायी जायेगी. हर गांव में बिजली 2017 के दिसंबर तक आयेगी. इसके लिए सरकार कृतसंकल्पित है. गुरुजी की तारीफ की, कहा-उनसे गांवों का विकास सीखामुख्यमंत्री ने अपने भाषण में कई बार गुरुजी शिबू सोरेन का नाम लिया. उन्होंने कहा कि उनसे गांवों का विकास करना सीखा है. वे जब मुख्यमंत्री थे, तब मैं उपमुख्यमंत्री था. उस दौरान मिला अनुभव का लाभ गांवों को मिलेगा. चाईबासा में दो स्टील प्लांट लगेगा, माइंस खुलेंगेसीएम ने कहा कि चाईबासा में सेल स्टील इंडस्ट्री लगायेगी. वहां एनएमडीसी के साथ मिलकर एक स्टील प्लांट खुलेगा. अभी स्टील का बाजार ठीक नहीं है, इस कारण थोड़ा समय लगेगा. वहीं सभी माइंस फिर से खोले जायेंगे. इ-ऑक्शन के जरिये नीलामी की जायेगी. इसके साथ 12.50 फीसदी अतिरिक्त विकास की राशि हर साल चाईबासा को मिलेगी, जो करीब सौ करोड़ रुपये तक हो सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें