13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमरूद से हर साल लाखों की आय

अमरूद से हर साल लाखों की आयफोटो-किसानों के लिए प्रेरणास्रोत बने बांकेबाजार प्रखंड के इटवां गांव के संजय प्रसादतीन बीघा जमीन में लगाये हैं इलाहबादी प्रजाति के 300 सौ अमरूद के पौधे प्रतिनिधि, बांकेबाजारअगर दृढ़ इच्छाशक्ति हो, तो इनसान को सफलता जरूर मिलती है. मेहनत कभी बेकार नहीं जाती है. जरूरत है समय पर नये-नये […]

अमरूद से हर साल लाखों की आयफोटो-किसानों के लिए प्रेरणास्रोत बने बांकेबाजार प्रखंड के इटवां गांव के संजय प्रसादतीन बीघा जमीन में लगाये हैं इलाहबादी प्रजाति के 300 सौ अमरूद के पौधे प्रतिनिधि, बांकेबाजारअगर दृढ़ इच्छाशक्ति हो, तो इनसान को सफलता जरूर मिलती है. मेहनत कभी बेकार नहीं जाती है. जरूरत है समय पर नये-नये तकनीक अपना कर काम करते रहने की. कुछ ऐसा ही जज्बा दिखाया है बांकेबाजार प्रखंड क्षेत्र के इटवां गांव के रहनेवाले संजय प्रसाद ने. संजय अपनी तीन बीघा जमीन में अमरूद का बगान लगा कर हर वर्ष लाखों रुपये कमा रहे हैं और दूसरे किसानों के लिए प्रेरणास्रोत बने हुए हैं. किसान संजय प्रसाद ने बताया कि पांच वर्ष पहले बनारस स्थित गणेशबाग नर्सरी से अमरूद की इलाहबादी प्रजाति के करीब 300 पौधे अपने खेत में लगाये. रोशनगंज-इटवां खेल मैदान की बगल स्थित खेत में लगाये गये इन अमरूद के पौधों की तीन वर्षों तक खूब देखभाल की और आज हर वर्ष लगभग 100 क्विंटल अमरूद इस बगान से निकलता है, जिससे लाखों रुपये की आमदनी हो रही है. उन्होंने बताया कि अमरूद को गया शहर, शेरघाटी व बांकेबाजार आदि बाजारों में अच्छी कीमत मिलती है. उनके बगान में कोई-कोई अमरूद 400 से 500 ग्राम का भी होता है. एक किसान से मिली प्ररेणासंजय प्रसाद बताते हैं कि गांव के पास एक किसान अमरूद के कुछ पौधे लगाये हुये थे और ठीक-ठाक आमदनी कर रहे थे. यह देख कर उन्हें लगा कि अगर अमरूद की अच्छी प्रजाति के पौधे अपने खेतों में लगाये जायें, तो वह भी अच्छी आमदनी कर सकते हैं. इसके बाद गांव के कुछ लोगों से चर्चा करने के बाद वह बनारस गये और अमरूद के पौधे लाकर अपने बगान में लगा दिये. आज सालाना लाखों रुपये की आमदनी हो रही है. आज अासपास के गांवों से किसान उनके पास अमरूद के बगान लगाने के गुर सीखने आते हैं. संजय ने बताया कि वह अमरूद के बगान की बगल में ही लगभग एक बीघा जमीन पर सागवान के पौधे भी लगाये हुए हैं. उम्मीद है आनेवाले दिनों में इससे भी अच्छी-खासी आय होगी. उन्होंने बताया कि उनके दो पुत्रियां व एक पुत्र भी है. बेटी बबली कुमारी बीएससी, बेटा सोनू कुमार 12वीं व बेटी लवली आठवीं कक्षा में पढ़ती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें