हाड़ कपाने वाली ठंड में जनजीवन अस्त व्यस्त फोटो 13 व 14 स्टेशन पर सोये हुए गरीब असहाय व अलाव तापते लोग.फोटो 33 कंबल देते डीएम.34 डा. मुकेश कुमार. सीवान. दो दिनों से हाड़ कपाने वाली ठंड से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. शनिवार को धूप तो निकला लेकिन सर्द हवा से लोग परेशान थे. सुबह से ही लोग ठंड के कारण निकले धूप में नजर आ रहे थे. शाम होते ही लोग सर्द हवा के कारण अपने घरों में दुबके नजर आये. शाम होते ही लोग अलाव तापते नजर आ रहे है. इधर नगर परिषद में जगह जगह पर अलाव की व्यवस्था कर दी है ताकि लोगों को ठंड के मौसम में परेशानी न हो सके . डीएम ने वितरण किया कंबल शुक्रवार की रात रेलवे स्टेशन सहित अन्य जगहों पर पहुच कर जिलाधिकारी महेंद्र कुमार ने जरूरत मंदों के बीच कंबल का वितरण प्रशासनिक स्तर से किया. इस दौरान रेलवे स्टेशन पर कंबल पाकर गरीब असहाय लोग खुश नजर आये. क्योंकि ठंड में ये लोग एक उनी वस्त्र के लिए तरस रहे थे. शीत लहर से ट्रेनें भी चल रही हैं लेट : ठंड के मौसम में शीत लहर के कारण कई ट्रेने लेट चल रही है. जिससे लोगों को आने जाने में परेशानी हो रही है. इसी तरह बसे भी दूसरे प्रदेशों में लेट से जा रही है. रात्रि में विलंब से ट्रेन पहंुचने से यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है. इधर ठंड को लेकर रेलवे स्टेशन पर भी अलाव की व्यवस्था की गयी है. ठंड में भी नहीं है कफ की सिरफ :सदर अस्पताल में ठंड के मौसम में भी कफ की सिरफ अभी तक नहीं आया है. जिससे मरिजों को बाहर से दवा की खरीदारी करना पड़ रहा है. इधर यह दवा अस्पताल में लगभग छह माह से खत्म है. इधर जिलाधिकारी ने सीएस को स्थानीय स्तर पर दवा की खरीदारी की बात कही है. लेकिन अभी तक कफ सिरफ नहीं आया है. ठंड में बच्चों का रखें खास ख्याल : ठंड के मौसम में अपने बच्चों का खास ख्याल रखने की जरूरत है. क्योंकि ठंड में कोल्ड डायरिया होने की सम्भावना बनी रहती है. सदर अस्पताल के चिकित्सक मुकेश कुमार कहते है कि ठंड के मौसम में उल्टी दस्त होने पर तुरंत चिकित्सक से सलाह लें.
हाड़ कपाने वाली ठंड में जनजीवन अस्त व्यस्त
हाड़ कपाने वाली ठंड में जनजीवन अस्त व्यस्त फोटो 13 व 14 स्टेशन पर सोये हुए गरीब असहाय व अलाव तापते लोग.फोटो 33 कंबल देते डीएम.34 डा. मुकेश कुमार. सीवान. दो दिनों से हाड़ कपाने वाली ठंड से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. शनिवार को धूप तो निकला लेकिन सर्द हवा से लोग […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement