15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाथियों ने मचाया उत्पात, दर्जनों घर ध्वस्त, एक जख्मी

सरायगढ़/ किसनपुर : किसनपुर थाना क्षेत्र के कमलदाहा, ईटहरी, सनपतहा व प्रभा गांव में शुक्रवार की मध्य रात्रि जंगली हाथियों ने उत्पात मचाया. हाथियों के तांडव ने तकरीबन दो दर्जन से अधिक घरों को तितर- बितर कर दिया. इस तांडव से भयभीत होकर लोग बाग भाग निकले. जबकि एक 60 वर्षीय बुचकुन मंडल हाथियों के […]

सरायगढ़/ किसनपुर : किसनपुर थाना क्षेत्र के कमलदाहा, ईटहरी, सनपतहा व प्रभा गांव में शुक्रवार की मध्य रात्रि जंगली हाथियों ने उत्पात मचाया. हाथियों के तांडव ने तकरीबन दो दर्जन से अधिक घरों को तितर- बितर कर दिया. इस तांडव से भयभीत होकर लोग बाग भाग निकले. जबकि एक 60 वर्षीय बुचकुन मंडल हाथियों के उत्पात के दौरान जख्मी हो गया.

घायल श्री मंडल कों पीएचसी भपटियाही में भरती कराया गया. जहां श्री मंडल की स्थिति गंभीर देख चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल रेफर कर दिया. इधर हाथियों के उत्पात से भयभीत ग्रामीणों ने एकजुट होकर आग जलाया. साथ ही आग से डरा कर हाथियों को भगाने में सफल रहा. जबकि हाथियों ने भागने के क्रम में कई एकड़ भूमि पर लगे फसल को भी क्षति पहुंचाया है.

इन लोगों के घरों का हुआ नुकसाननेपाल प्रभाग से भटकते हुए पहुंचे हाथियों के तांडव से जहां एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गये. वहीं जख्मी बुचकुन मंडल सहित शिव चंद्र सुतिहार, अनिल सुतिहार, राम नाथ साह, राम चंद्र पासवान, राम चंद्र मंडल, हरि किशुन मंडल, फागो सादा, बेचू साह, जगदीश साह, शिव कुमार साह, जगदेव साह, बासुदेव मंडल, युसुफ मियां, सत्यदेव साह, जुगो सदाय, मनोहर साह, बद्री साह, जगदीश मंडल, रवि साह, फेकू सादा, रासो सदाय सहित अन्य के घरों में हाथियों ने उत्पात मचाया. इस तांडव में लाखों के नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है.

हाथियों के उत्पाद से ग्रामीण डरे व सहमे हुए है. वहीं हाथियों के भागने के क्रम में रवींद्र मंडल के बगान को पूर्ण रूपेण क्षति पहंुची है.कहते हैं पीडि़त हाथियों के उत्पात पर ग्रामीणों ने बताया कि इस प्रकार के तांडव तराई क्षेत्र के आस पास होने की जानकारी उन लोगों को हुआ करता था. लेकिन हाथियों के तांडव ने उन्हें रात की चैन छीन लिया है.

बताया कि स्थानीय प्रशासन को चौकस रहने की दरकार है. अन्यथा एक बड़ी अनहोनी को टाला नहीं जा सकता. बताया कि जंगली हाथियों का उत्पात इस कदर था कि रात्रि के समय बचना मुश्किल हो रहा था. लोगों ने तराई क्षेत्रों में पुलिस गश्ती को तेज करने सहित सीमावर्ती क्षेत्रों में पुलिस बल को सतर्क कराने का अनुरोध किया है. वहीं इस तांडव से पीडि़त गृह स्वामियों का कहना था कि जंगली हाथियों द्वारा उन सभी को बेघर कर दिया गया है.

साथ ही घर में रखे अनाज, वस्त्र सहित अन्य सामग्रियों को तहस नहस कर दिया है. पीडि़तों ने बताया कि वे सभी इस तांडव से भयभीत है. बताया कि पाई- पाई जोड़ कर घर को सींचा था. जो पल भर में उन लोगों को तंग तबाह व बेघर कर दिया.स्थल का पदाधिकारियों ने लिया जायजा जंगली हाथियों के तांडव की सूचना मिलते ही वन विभाग सुपौल व वीरपुर के वन क्षेत्र पदाधिकारी अर्जुन प्रसाद गुप्ता, फोरेस्टर वसीर पासवान, अंचलाधिकारी शरत मंडल व किसनपुर थाना पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया.

मौके पर श्री गुप्ता ने हाथियों के तांडव से बचाव तथा हाथियों को भगाये जाने को लेकर लोगों को चौकस रहने, पटाखे छोड़ने, ढ़ोल पीटने, आग का उका जलाने सहित अन्य कई टिप्स लोगों को दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें