डीजल अनुदान नहीं मिलने से रोष प्रतिनिधि, मनसाहीप्रखंड क्षेत्र में डीजल अनुदान के लाभुक किसानों को अब तक अनुदान का भुगतान नहीं होने को लेकर उनमें रोष है. अनुदान का लाभ देने में हो रही अनावश्यक देरी पर प्रमुख अमित कुमार भारती ने कहा संज्ञान लेते हुए इसे पूर्वाग्रह से प्रभावित बताया है. उन्होंने अपने बयान में कहा कि सारे प्रखंडों में डीजल अनुदान की राशि बांट चुकी है, लेकिन मनसाही में अब तक इस पर कोई पहल नदारद है. उन्होंने कहा कि प्रखंड में बिचौलियावाद हावी है. पिछले तूफान में नष्ट हुई मक्के की फसल के मुआवजे के लिए किसानों ने आवेदन दिया था. इस तूफान में फुलहारा, साहेबनगर, कुरेठा, मोहनपुर, मरंगी एवं भेड़मारा समेत सभी पंचायतों के सैकड़ों किसानों का मक्का बरबाद हो गया, लेकिन कुरेठा एवं चितौरिया के किसानों को छोड़ कर किसी को मुआवजा नहीं मिला. ये विभागीय लापरवाही का नतीजा है. उधर डीजल अनुदान के मामले पर बीडीओ उमेश प्रसाद सिंह ने कहा कि इसके लिए राशि विमुक्त की जा चुकी है. अब बैंकिंग प्रक्रिया होनी है, जिसके बारे में उन्हें मालूम नहीं है.
डीजल अनुदान नहीं मिलने से रोष
डीजल अनुदान नहीं मिलने से रोष प्रतिनिधि, मनसाहीप्रखंड क्षेत्र में डीजल अनुदान के लाभुक किसानों को अब तक अनुदान का भुगतान नहीं होने को लेकर उनमें रोष है. अनुदान का लाभ देने में हो रही अनावश्यक देरी पर प्रमुख अमित कुमार भारती ने कहा संज्ञान लेते हुए इसे पूर्वाग्रह से प्रभावित बताया है. उन्होंने अपने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement