19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएमसीएच में गंदगी देख भड़के डीएम, स्वास्थ्य प्रबंधकों को लगायी फटकार

डीएमसीएच में गंदगी देख भड़के डीएम, स्वास्थ्य प्रबंधकों को लगायी फटकार सात दिनों का दिया टास्क, नहीं सुधरे तो होगी सख्त कार्रवाईसभी वार्डो का किया निरीक्षण, स्वच्छता अपनाने पर दिया जोरफुटकर दुकानदारों के लिए दुकान बनाने का दिया आदेशफोटो संख्या- 12,13,14,15फोटो परिचय: डीएमसीएच का निरीक्षण करते हुए डीएम, पाइप से गिरता पानी, कचरा देख बिफरे […]

डीएमसीएच में गंदगी देख भड़के डीएम, स्वास्थ्य प्रबंधकों को लगायी फटकार सात दिनों का दिया टास्क, नहीं सुधरे तो होगी सख्त कार्रवाईसभी वार्डो का किया निरीक्षण, स्वच्छता अपनाने पर दिया जोरफुटकर दुकानदारों के लिए दुकान बनाने का दिया आदेशफोटो संख्या- 12,13,14,15फोटो परिचय: डीएमसीएच का निरीक्षण करते हुए डीएम, पाइप से गिरता पानी, कचरा देख बिफरे डीएम, खुद कचरे के पोलोथीन के टुकड़े को उठाते हुए डीएम़प्रतिनिधि, दरभंगा. डीएमसीएच में सामान्य दिनों की तरह शनिवार की सुबह भी डॉक्टर व कर्मी बेखबर थे. सफाई या ड्यूटी कर्मी सभी मौन थे. परिसर शांत था. दूसरी ओर, परिजन अपने मरीजों के उपचार के लिए बिलबिला रहे थे. सिर्फ इस शांति को यह भंग कर रहा था. अचानक सुबह करीब सात बजे इमरजेंसी परिसर में डीएम के साथ कई वाहनों का काफिला खड़ा हो जाता है. इसी बीच कर्मियों की भागदौड़ शुरू हो जाती है. जब तक लोग व कर्मी कुछ समझते डीएम अपने कार्यों को अंजाम देने में जुट जाते हैं. स्वच्छता अभियान को लेकर डीएम अपने उद्देश्यों से सबको अवगत कराने पहुंचे. डीएम ने स्वछता अभियान को लेकर स्वास्थ्य प्रबंधक को फटकार लगायी. एचएम कमल उपाध्याय, शंभु झा एवं संतोष कुमार को अपने कार्यों के प्रति जवाबदेह होने को कहा गया.सर्जिकल भवन. डीएम बालामुरूगन डी अपने गाड़ी से निकलकर सीधे सर्जिकल भवन के पीछे बल्ड बैंक के पास डम्प बना कचरा के पास पहुंचे. बायो मेडिकल कचरा व अन्य गंदगी देख स्वास्थ्य प्रबंधकों को तलब किया गया. डीएम ने सभी स्वास्थ्य प्रबंधकों जमकर फटकार लगायी. कहा-ऐसे में यह कैसे चलेगा. नगर आयुक्त को डस्टबीन यहां आपूर्ति करने का निदेश दिए गए. सभी कचरे को इसी डस्टबीन में रखा जाना है. खबर का असर. प्रभात खबर में छपी खबर पर डीएम सर्जिकल भवन बल्ड बैंक के टूटे दीवाल को देखने पहुंचे. बाहर के लोग इस भवन के पीछे शौचालय करते हैं. इस पर रोक लगे. यह जिम्मेवारी एचएम की है. पूरा नाला शौच से भरा हुआ था. अधिकारी नाक पर रूमाल देकर खड़े थे. यहां रात में गार्ड का इंतजाम करें. इससे बाहरी लोगों के शौच पर पाबंदी लग सके. अधिकारी बूदबुदा रहे थे कि कर्मियों का इतनी बड़ी फौज फिर भी हाल यह है. उपर से गिर रहे पानी की ओर इशारा करते हुए कहा गया कि इसका प्रबंध स्थानीय स्तर पर होना चाहिए . इसके लिए एचएम को जवाबदेह होना है. खुले नालों को भी दुरुस्त करने को भी कहा गया. ओपीडी में पसरी थी गंदगी. डीएम ओपीडी परिसर में पहुंचे. वहां नालों के पानी का निकासी परिसर में हो रहा था. पानी काफी बदबू दे रहा था. सुअर इधर-उधर विचरण कर रहे थे. यह देख डीएम बिफर पड़े. सामने खड़ा व्यक्ति सिगरेट पी रहा था. डीएम ने पुलिस को उसे हिरासत में लेने का आदेश दिया. साथ ही जुर्माना की राशि लेकर ही छोड़ने का आदेश दिया. ओपीडी के परिसर में कई फुटकर दुकानदार जहां-तहां दुकान लगाये हुए थे. यह देख डीएम ने फुटकर दुकानदार को दुकान बनाकर अधिकारियों को निर्देश दिया. गायनिक वार्ड की दुर्दशा सबसे खराब : गायनिक वार्ड पहुंचते ही डीएम ने कहा कि क्या यही गायनिक वार्ड है? गायनिक वार्ड का कहीं भी बोर्ड नही टंगा है. तो लोग कैसे समझेंगे की यहीं गायनिक वार्ड है. परिसर में बिखरे पोलोथिन के टुकड़े को डीएम ने खुद चुनकर उठाया. परिसर में लगे फुटकार दुकानदार को डीएम ने कहा कि ऐसे पॉलीथिन के टुकड़े को जहां-तहां नहीं फेकने दें. अपनी दुकानों के पास कुड़ादान रखें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें