देश को गुमराह कर रही केंद्र सरकार: रंजीत रंजन कफोटो-05,कैप्सन- प्रेस वार्ता करती सांसद रंजीत रंजन.प्रतिनिधि, सुपौलप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रवार का अचानक पाकिस्तान दौरा जिंदल ग्रुप के व्यापारिक लाभ के साथ ही भाजपा के मंत्री पर लगे भ्रष्टाचार के मुद्दे से देश का ध्यान बटाने के लिए था. वरना क्या कारण है कि जो पीएम कांग्रेस के पूर्व पीएम के पाकिस्तान दौरे व उनसे वार्तालाप पर तीखे कटाक्ष करते थे. वे अचानक काबुल से पाकिस्तान पहुंच गये. जिंदल ग्रुप द्वारा ही पूर्व में मोदी की मीटींग नवाज शरीफ से काठमांडू में करायी गयी थी. ये बाते क्षेत्रीय सांसद रंजीत रंजन ने कांग्रेस कार्यालय में शनिवार को आयोजित प्रेस वार्ता में कही. श्रीमती रंजन ने कहा कि महंगाई व भ्रष्टाचार के मुद्दे पर भाजपा द्वारा देश को गुमराह किया जा रहा है. यही वजह है कि जिस नेशनल हेराल्ड मामले में नियम के तहत उसके शेयरदार कही से भी उसके मुनाफे के हकदार नहीं है, उसमें कांग्रेस नेतृत्व पर भ्रष्टाचार का झुठा आरोप लगाया जा रहा है. श्रीमती रंजन ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तुत जीएसटी बिल देश के निम्न व मध्यम वर्गीय व्यापारियों के लिए घातक है. इसके लागू होने से छोटे व्यापारियों को जहां 06-07 प्रतिशत अधिक टैक्स चुकाना होगा, वहीं बड़े उद्योगपतियों को 05 प्रतिशत टैक्स का लाभ होगा. वर्तमान बील से राज्य की सरकारों को भी घाटा होगा, और उन्हें आंतरिक संसाधन जूटाने में दिक्कत उठानी पड़ेगी. सांसद ने कहा कि कांग्रेस का विरोध जीएसटी से नहीं बल्कि उसके वर्तमान प्रारुप से है. कांग्रेस इसमें संसोधन चाहती है. ताकि आम आदमी को लाभ मिल सके. डीडीसीए का मामला उठाते सांसद ने कहा कि भाजपा सांसद द्वारा ही भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया गया. बावजूद व्हीसील ब्लोअर व ना खाने दूंगा- ना खाने दूंगा कि बात करने वाले प्रधान मंत्री मामले से लोगों का ध्यान बटाना चाहते है. बढ़ती महंगाई पर बोलते हुए श्रीमती रंजन ने कहा कि भाजपा सरकार महंगाई रोकने में पूरी तरह विफल साबित हो रही है. पेट्रोलियम पदार्थ के मूल्य में वृद्धि का बहाना बनाया जा रहा है. लेकिन देश में कांग्रेस शासन काल में जब 120 रुपये प्रति बैरल की दर से कच्चे तेल का आयात होता था. तब दाल 60 रुपये बिकती थी. वर्तमान में जब कच्चे तेल की कीमत घट कर 33 रुपये बैरन हो गयी है. तो दाल की कीमत 170-200 रुपये किलो हो गया हमें असहिष्णुता फैलाने का प्रयास किया जा रहा है. भाजपा के ऐसे षडयंत्रों को कांग्रेस कभी कामयाब नहीं होने दें. इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रो विमल कुमार यादव, पूर्व विधायक प्रमोद कुमार सिंह, जिप सदस्य अनोखा देवी, युवा कांग्रेस लोक सभा अध्यक्ष विनोद कुमार ,सूर्य नारायण यादव, गगन ठाकुर, प्रो रमेश यादव, जिला उपाध्यक्ष अमरेंद्र ठाकुर, मनोज जैन , मो जियाउर रहमान, श्याम यादव, शंकर ठाकुर आदि मौजूद थे.
देश को गुमराह कर रही केंद्र सरकार: रंजीत रंजन क
देश को गुमराह कर रही केंद्र सरकार: रंजीत रंजन कफोटो-05,कैप्सन- प्रेस वार्ता करती सांसद रंजीत रंजन.प्रतिनिधि, सुपौलप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रवार का अचानक पाकिस्तान दौरा जिंदल ग्रुप के व्यापारिक लाभ के साथ ही भाजपा के मंत्री पर लगे भ्रष्टाचार के मुद्दे से देश का ध्यान बटाने के लिए था. वरना क्या कारण है कि जो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement