14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घटिया ढलाई देख भड़के ग्रामीण, हंगामा

(सीवान) : जी बी नगर थाना क्षेत्र के सकरा गांव स्थित छोटी गंडक नहर में चल रहे ढलाई कार्य में घिटया सामग्री व योजना से हट कर कार्य को देख सकरा गांव के ग्रामीण किसान भडक गए व प्रदर्शन कर कार्य ठीक करवाने की मांग करने लगे. ग्रामीणों में सत्यप्रकाश उपाध्याय, अरिबंद कुमार, सुनील कुमार, […]

(सीवान) : जी बी नगर थाना क्षेत्र के सकरा गांव स्थित छोटी गंडक नहर में चल रहे ढलाई कार्य में घिटया सामग्री व योजना से हट कर कार्य को देख सकरा गांव के ग्रामीण किसान भडक गए व प्रदर्शन कर कार्य ठीक करवाने की मांग करने लगे.

ग्रामीणों में सत्यप्रकाश उपाध्याय, अरिबंद कुमार, सुनील कुमार, विनय कुमार, पवन कुमार, पंकज कुमार, रितेश कुमार, जयराम कुमार, दीनबंधु कुमार, अजित कुमार, ओम प्रकाश कुमार, मोहम्मद हाकिम मिया राजू कुमार ने बताया की केसीपीएल के द्वारा छोटी नहर पइन की ढलाई कार्य करवाया जा रहा है.

जिसकी ढलाई कार्य गंडक नहर परियोजना के जेइ अरुण कुमार के उपिस्थति में करवायी जा रही है. जहां पर जेइ की अनुपिस्थति में नहर की ढलाई कार्य हो रही है,

जिसमे घटिया सामग्री का प्रयोग व मानक से हट कर काम करवाया जा रहा है. जिसका सीधा असर ग्रामीण क्षेत्र के किसानों पर पडेगी. जिससे किसान काफी चिंतित है. जहां एक तरफ सरकार किसानो के सुविधा को ले कर बिभिन्न प्रकार की योजनाए चला कर खेती पर लागत खर्च कम करने के लिए नहर की ढलाई जैसी कार्य करवाने में जुटी है वही ठेकेदार व ठेका कंपनीयो के मनमानी के कारण सिंचाई की समस्याएं जस की तस बानी हुई है.

घटिया ढलाई व लेबल अच्छी नहीं होने से सिचाई के लिए पानी जाना संभव नहीं दिख रहा है. वही जहा जहा ढलाई कर दी गई है वहा वहा पानी आने से पहले ही ढलाई में दरारे दिख रही है जिसको ले किसान काफी चिंतित है.कार्य स्थल पर नहीं दिखा कोई सरकारी कर्मीनहर की पोइन की ढलाई होने के दौरान कोई भी सरकारी कर्मी वहा नहीं दिखे जिससे के सी पी एल के इंजीनियरों की मनमानी होती रही और घटिया सामग्री के प्रयोग बडे पैमाने पर किया जा रहा है जो जाँच का बिषय बनता जा रहा है.

वही मौके पर उपस्थित साइड इंचार्ज संतोष सिंह व इंजीनियर दीपक कुमार ने बताया की जो भी कार्य हो रहा है वह सभी साइडो से अच्छा हो रहा है. जिसको भी कोई शक है तो नहर में चल रहे सभी साइडो व कायार्े की जांच कर ले.बाल मजदूरों से करा रहे ढलाईजहां सरकार द्वारा बाल मजदूरी रोकने के लिए तरह तरह के हथकंडे अपना रही है और विद्यालय भेजने के लिए प्रोत्साहन राशि का वितरण कर रही है.

वही ग्रामीण क्षेत्रों के स्थानीय ठेकेदारों के द्वारा कम पैसा दे कर बाल मजदूरी करवाई जा रही है जिससे बाल मजदूरो का शोषण हो रहा है और शिक्षा का स्तर भी घट रहा है. वही गंडक परियोजना के महाराजगंज जे. ई. अरु ण कुमार ने बताया की हमारी ड्यूटी कई साईडो पर चल रही है जिससे दिन भर भाग दौड लगी रहती है. काम अच्छी नहीं करवाने की जवाबदेही 5 वर्षाें तक कंपनी की है. वही गंडक एसडीओ राजकुमार पासवान ने बताया की जांच करने के बाद कंपनी व ठेकेदार पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें