15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फाइलों में भटक रही कंबल वितरण की राशि

फाइलों में भटक रही कंबल वितरण की राशि कुव्यवस्था. आवंटन के एक माह बाद भी अनुमंडल कार्यालय तक ही पहुंची राशिछपरा सदर को दो लाख, मढ़ौरा अनुमंडल को एक लाख तथा सोनपुर अनुमंडल को 66 हजार रुपये उपावंटितकड़ाके की ठंड में कंबल के अभाव में ठिठुर रहे गरीब व बेघरसंवाददाता, छपरा (सदर)ठंड का मुख्य समय […]

फाइलों में भटक रही कंबल वितरण की राशि कुव्यवस्था. आवंटन के एक माह बाद भी अनुमंडल कार्यालय तक ही पहुंची राशिछपरा सदर को दो लाख, मढ़ौरा अनुमंडल को एक लाख तथा सोनपुर अनुमंडल को 66 हजार रुपये उपावंटितकड़ाके की ठंड में कंबल के अभाव में ठिठुर रहे गरीब व बेघरसंवाददाता, छपरा (सदर)ठंड का मुख्य समय बीत रहा है. कड़ाके की ठंड के बीच ग्रामीण क्षेत्र से लेकर शहरी क्षेत्र में गरीब परिवारों खास कर वृद्ध महिला व पुरुष ठंड से ठिठुरने को विवश हैं. हालांकि इस ठंड के मौसम में इन गरीबों को ठंड से राहत दिलाने के लिए निजी स्तर पर विभिन्न लोगों द्वारा कंबल का वितरण किया जा रहा है. परंतु, सारण जिले में सामाजिक सुरक्षा कोषांग के द्वारा गरीबों को चिह्नित कर कंबल वितरण करने के मद में प्राप्त राशि विगत एक माह से सरकारी फाइलों के चक्कर लगाने के बाद अभी अनुमंडल कार्यालयों में ही पहुंच पायी है. ऐेसी स्थिति में इस जाड़े के मौसम में सरकार से मिलनेवाली कंबल से कितनी राहत मिलेगी, इसका सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है. 3.66 लाख रुपये मिला है आवंटनसामाजिक सुरक्षा कोषांग को सरकार द्वारा 25 नवंबर को ही विभिन्न प्रखंडों में रह रहे गरीबों को सरकारी स्तर पर कंबल उपलब्ध कराने के लिए तीन लाख 66 हजार रुपये का आवंटन किया गया है, जो जिले से 22 दिसंबर को तीनों अनुमंडल पदाधिकारियों को राशि उपलब्ध करा दी गयी है. इनमें छपरा सदर अनुमंडल को दो लाख रुपये, मढ़ौरा अनुमंडल को एक लाख रुपये तथा सोनपुर अनुमंडल को 66 हजार रुपये उपावंटित किये गये हैं. अब इन अनुमंडलों को अपने-अपने क्षेत्र के प्रखंडों को राशि देकर या अपने माध्यम से कंबल खरीद कर बंटवाने की जिम्मेवारी है. परंतु, फाइलों के माध्यम से कछुए की चाल में चल रही यह कार्रवाई अब तक गरीबों को ठंड से राहत नहीं दिला पायी है. गत वर्ष लौट गयी थी मढ़ौरा अनुमंडल की राशिसरकार के द्वारा वित्तीय वर्ष 14-15 में भी शीतलहर के मद्देनजर वस्त्र वितरण मद में एक लाख 83 हजार रुपये उपलब्ध कराये गये थे. इनमें छपरा सदर अनुमंडल को 90 हजार, सोनपुर अनुमंडल को 43 हजार तथा मढ़ौरा अनुमंडल को 50 हजार रुपये की राशि उपावंटित की गयी थी. इस राशि से छपरा सदर व सोनपुर अुनमंडल में कितने गरीबों के बीच वस्त्र वितरित की गयी तथा इस योजना के तहत कंबल मिले या किसी अन्य तरीके से, यह तो अलग बात है. परंतु, मढ़ौरा अनुमंडल की 50 हजार रुपये की राशि गरीबों के बीच कंबल वितरण नहीं होने से मार्च, 2015 में सरकार को लौटा दी गयी. अब देखना है कि पदाधिकारी तो गरीबों के बीच कंबल वितरण के दावे कर रहे हैं, परंतु गरीबों को कब तक कंबल मिल पाता है.क्या कहते हैं अधिकारीवस्त्र वितरण मद में मिली राशि 3.66 लाख रुपये तीनों अनुमंडल को उपावंटित कर दिये गये हैं. इस राशि से कंबल खरीद कर चालू ठंड के मौसम में गरीबों के बीच वितरण करने का कार्य किया जायेगा. पिंकी कुमारी, सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा कोषांग, छपरा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें