15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

व्यवसायी अपहरणकांड : मोबाइल लोकेशन पर टिका पुलिस का अनुसंधान

मधुपुर: युवा व्यवसायी पप्पु कुमार राय के अपहरण की घटना के तीन दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस व्यवसायी का सुराग नहीं लग सका है. पुलिस अलग-अलग जगहों से उठा कर लोगों से पूछताछ कर रही है. लेकिन पुलिस को कुछ खास सफलता हाथ नहीं लगी है. अबतक अपहरणकर्ताओं द्वारा फोन नहीं आने से […]

मधुपुर: युवा व्यवसायी पप्पु कुमार राय के अपहरण की घटना के तीन दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस व्यवसायी का सुराग नहीं लग सका है. पुलिस अलग-अलग जगहों से उठा कर लोगों से पूछताछ कर रही है. लेकिन पुलिस को कुछ खास सफलता हाथ नहीं लगी है. अबतक अपहरणकर्ताओं द्वारा फोन नहीं आने से भी पुलिस को अनुसंधान में परेशानी आ रही है. शुक्रवार को भी एसपी ए विजयालक्ष्मी मधुपुर थाना पहुंच कर मामले में तीन लोगों से पूछताछ की. पुलिस अपहरण का लिंक जोड़ने में लगी है.
अपहरणकर्ता व्यवसायी को कहां ले गये हैं यह भी स्पष्ट नहीं हो पा रहा है. पुलिस अब छोटे-बड़े अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले लोगों को उठा कर लगातार पूछताछ कर रही है. पुलिस का अनुसंधान अब पूरी तरह मोबाइल लोकेशन पर ही टिका है. घटना के दिन घटनास्थल के आसपास मोबाइल पर हुई बातचीत व गुजरे हुए सभी मोबाइल नंबरों को भी पुलिस खंगाल रही है. साथ ही व्यवसायी के मोबाइल नंबर पर एक दो दिन पूर्व हुई बातचीत की भी पुलिस जांच कर रही है. पुलिस का दावा है कि अनुसंधान सही दिशा में है. जल्द परिणाम सामने आएगा. इधर, सांसद निशिकांत दुबे अपहृत व्यवसायी पप्पु कुमार राय के कॉलेज रोड स्थित आवास पहुंचे व परिजनों से मिले. सांसद ने कहा कि दु:ख की इस घड़ी में वह परिवार के साथ हैं.
मुख्य सचिव समेत डीजीपी भी संपर्क में
व्यवसायी पप्पु के अपहरण के मामले में सरकार भी गंभीर है. बताया जाता है कि मुख्यमंत्री के सचिव समेत डीजीपी भी लगातार जिलेे के वरीय पुलिस अधिकारियों से संपर्क बनाये हुए हैं. घटना की पूरी जानकारी समय-समय पर ली जा रही है. एसपी भी अपनी निगरानी में अनुसंधान की कमान संभाल रही है. तीसरे दिन भी मधुपुर एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह, देवघर डीएसपी दीपक कुमार पांडेय समेत मधुपुर, मारगोमुुंंडा, पालोजोरी, देवीपुर आदि थानों की पुलिस व्यवसायी की बरामदगी के लिए लगातार छापामारी कर रही है.
आपराधिक गिरोह का हाथ या फिर नक्सली संगठन की संलिप्तता
व्यवसायी पप्पु कुमार राय का क्रशर जिस जगह है वहां से नजदीक गिरिडीह का नक्सल प्रभावित इलाका पड़ता है. बिहार का नक्सल प्रभावित जमुई जिला भी यहां से ज्यादा दूर नहीं है. दो साल पहले भी व्यवसायी के क्रशर पर नक्सल पोस्टर चिपका कर दस लाख लेवी की मांग की गयी थी व राशि नहीं देने पर अंजाम भुगतने की चेतावनी दी थी. अब यह नक्सली फोन था या फिर नक्सली संगठन के नाम पर आपराधिक गिरोह का हाथ. इसे भी पुलिस खंगाल रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें