13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिचौलिये ठग रहे किसानों को

मामला धान खरीद का. अब तक नहीं की गयी है बोनस की घोषणा बांका : एक ओर सरकार किसानों की समस्याओं से निजात के लिए रोज नयी योजनाएं ला रही हैं, लेकिन योजनाओं का क्रियान्वयन सही नहीं होने से किसान अब भी परेशान हैं. समस्याएं जस की तस हैं. इसका खामियाजा किसानों को उठाना पड़ […]

मामला धान खरीद का. अब तक नहीं की गयी है बोनस की घोषणा
बांका : एक ओर सरकार किसानों की समस्याओं से निजात के लिए रोज नयी योजनाएं ला रही हैं, लेकिन योजनाओं का क्रियान्वयन सही नहीं होने से किसान अब भी परेशान हैं. समस्याएं जस की तस हैं. इसका खामियाजा किसानों को उठाना पड़ रहा है.
गत वर्ष सरकार के द्वारा यह घोषणा की गयी थी कि विगत पांच दिसंबर से राज्य के सभी पैक्स, नगर पंचायत व व्यापार मंडल धान की खरीद करेंगे, लेकिन 20 दिन बीत जाने के बाद भी अब तक जिले के कुल 200 धान क्रय केंद्रों में एक छटांक धान की खरीद नहीं हो पायी है.
किसानों को क्या है परेशानी
सरकार द्वारा धान खरीद के मूल्य की घोषणा के बाद भी जिले में धान क्रय केंद्रों पर अब तक किसानों ने धान बेचना शुरू नहीं किया है. इसका मूल कारण यह है कि सरकार द्वारा किसानों को प्रत्येक वर्ष धान की खरीद कर प्रति क्विंटल बोनस दिया जाता था. लेकिन सरकार ने धान क्रय पर अब तक बोनस की घोषणा नहीं की है. इससे किसान अपने धान को क्रय केंद्र पर नहीं दे रहे हैं.
बिचौलिये हो रहे मालामाल
बोनस की घोषणा नहीं होने पर किसान अपनी धान सरकार द्वारा चयनित धान क्रय केंद्रों पर नहीं बेच पा रहे है.जब-जब उन्हें पैसे की जरूरत होती है, वो जरूरत के हिसाब से थोड़ा-थोड़ा धान बिचौलियों को कम कीमत पर बेच रहे हैं. किसान आस लगाये हुए है कि सरकार बोनस की घोषणा करेगी, और अपना सभी धान क्रय केंद्र पर जाकर देंगे. इससे ज्यादा मुनाफा होगा. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस वर्ष सरकार धान पर बोनस की घोषणा नहीं करने वाली है.
बोनस से किसानों को लाभ
सरकार ने किसानों के सामान्य धान की कीमत 1410 रुपये प्रति क्विंटल एवं उच्च वर्ग के धान की कीमत 1460 रुपये प्रति क्विंटल की घोषणा की है. पिछले वर्ष सामान्य धान की कीमत 1360 रुपये प्रति क्विंटल एवं उच्च वर्ग के धान की कीमत 1410 रुपये प्रति क्विंटल थी.
लेकिन पिछले साल सरकार द्वारा किसानों को 300 रुपया प्रति क्विंटल बोनस भी दिया गया था. इस वर्ष सरकार ने बोनस की घोषणा नहीं की है. इससे किसान अब तक धान पैक्स में नहीं दे रहे हैं. किसान आस लगाये बैठे है कि सरकार बोनस की घोषणा करेगी तभी धान की बिक्री करेंगे. बोनस नहीं मिलने से किसानों को आर्थिक रूप से बड़ी क्षति होगी.
पैक्सों को मिली राशि
जिले में कुल 200 धान क्रय केंद्र खोले गये हैं. लेकिन वर्तमान में बांका-भागलपुर सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक द्वारा 157 पैक्स को धान क्रय के लिए करीब 18 करोड़ की राशि विगत 8 दिसंबर को ही अग्रिम के रूप में दे दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें