17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दारोगा हत्याकांड

मधेपुरा : अरिरया जिले के भरगामा थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार की हत्या का मुख्य आरोपी व सात जिलों में आतंक का पर्याय बन चुके पचास हजार का इनामी अपराधी बौआ राय को मधेपुरा पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार की रात सदर थाना के मुरहो गांव स्थित प्राथमिक […]

मधेपुरा : अरिरया जिले के भरगामा थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार की हत्या का मुख्य आरोपी व सात जिलों में आतंक का पर्याय बन चुके पचास हजार का इनामी अपराधी बौआ राय को मधेपुरा पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार की रात सदर थाना के मुरहो गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में अपराध की योजना बना रहे बौआ राय को तीन साथियों के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
मौके पर अपराधियों के पास से दो लोडेड कट्टा, चार जिंदा कारतूस व लूटे गये मोबाइल बरामद किये गये हैं. हालांकि इस दौरान अंधेरे का फायदा उठा कर तीन अपराधी भागने में सफल रहे. उनकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस सघन छापेमारी कर रही है.
दारोगा हत्याकांड का मुख्य आरोपी बौआ राय हत्या व लूट के दर्जनों मामलों में वांछित है. कुख्यात अपराधी की गिरफ्तारी को लेकर विगत कई महीनों से अररिया, सुपौल, सहरसा, मधेपुरा व पूर्णिया पुलिस प्रयासरत थी. लेकिन, इन सात जिलों के पुलिस को अब तक सफलता हाथ नहीं लगी थी. पूछताछ के दौरान बौआ राय ने कई कांडों में संलिप्ता स्वीकार कर हाल फिलहाल में सहरसा, मधेपुरा व सुपौल में लूट की घटनाओं को अंजाम देने की बात स्वीकारी. कोसी व पूर्णिया प्रमंडल के विभिन्न जिलों की पुलिस को गिरफ्तारी की सूचना दी गयी है.इन जिलों की पुलिस गिरफ्तार कुख्यात अपराधी से पूछताछ करेगी.
अपराधियों की चहलकदमी की भनक लगते ही एसपी कुमार आशीष ने एएसपी राजेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर अपराधियों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया. पुलिस टीम में ओपी प्रभारी प्रसुन्जय कुमार, भर्राही ओपी प्रभारी संजीव कुमार, पुअनि मुकेश कुमार मुकेश, डीआइए अभिषेक कुमार व अमर कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे.
तीन साथी भी धराये
समाहरणालय परिसर स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान एसपी कुमार आशीष ने बताया कि गुरुवार की रात करीब दस बजे वांछित अपराधी को अपराध की योजना बनाते हुए मुरहो प्राथमिक विद्यालय से गिरफ्तार किया गया. एसपी ने कहा कि बौआ राय जिन कांडों में वांछित है, उस पर स्पीडी ट्रायल चलाया जायेगा.
बौआ राय के साथ भतनी ओपी स्थित बेलहा गांव निवासी सत्यनारायण शर्मा के पुत्र मनोज शर्मा, श्री नगर थाना स्थित रामनगर तेलियारी निवासी परमानंद राय का पुत्र बंकर राय व भर्राही ओपी स्थित मुरहो गांव निवासी महेंद्र प्रसाद यादव का पुत्र शंकर कुमार को गिरफतार किया गया है. अन्य तीन अपराधी मुन्ना दास, शशि मेहता व मंजेश यादव की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें