Advertisement
छात्र हत्याकांड में छह नामजद, गिरफ्तारी नहीं
पतरघट : ओपी क्षेत्र के गोलमा पूर्वी पंचायत स्थित तिलाठी गांव में गुरुवार को एक 16 वर्षीय छात्र दिलखुश कुमार को पड़ोसी के साथ हुए मामूली विवाद गोली मार हत्या किये जाने के मामले में मृतक के पिता शिव कुमार यादव उर्फ शशिभूषण यादव के फर्द बयान पर कांड संख्या-517 वर्ष 2015 दर्ज किया गया […]
पतरघट : ओपी क्षेत्र के गोलमा पूर्वी पंचायत स्थित तिलाठी गांव में गुरुवार को एक 16 वर्षीय छात्र दिलखुश कुमार को पड़ोसी के साथ हुए मामूली विवाद गोली मार हत्या किये जाने के मामले में मृतक के पिता शिव कुमार यादव उर्फ शशिभूषण यादव के फर्द बयान पर कांड संख्या-517 वर्ष 2015 दर्ज किया गया है. जिसमें कुल छह लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है.
आरोपियों में संतोष यादव, रामानंद यादव मौजमा, हंसेरी देवी सविता देवी, कैलाश यादव व दिनेश यादव को नामजद किया गया है. इस बाबत पस्तपार शिविर प्रभारी शंभुनाथ सिंह ने बताया कि सौर बाजार थाना प्रभारी रणवीर कुमार, कांड के अनुसंधानकर्ता रविन्द्र हरिजन सहित पुलिस बल के सहयोग से सभी नामजद आरोपी की गिरफ्तारी के लिए सघन छापामारी जारी है. लेकिन नामजद बनाये गये सभी आरोप लगातार पुलिस दबिश की भय से फरार चल रहे हैं.
उन्होंने बताया कि आरोपी संतोष यादव पर कुल कितने मामले किस-किस थाना में चल रहे हैं उक्त सभी मामलों के आपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है. इस मामले का स्पीडी ट्रायल चलाने की अनुशंसा की जायेगी. जानकारी अनुसार मृतक छात्र दिलखुश का शव पोस्टमार्टम के बाद घर पहुंचते ही परिजनों व रिश्तेदारों के चीत्कार से माहौल गमगीन बना था. पूरे बस्ती में मातमी सन्नाटा छा गया है.
वहीं मृतक का दाह-संस्कार शुक्रवार को किया गया. जिसे मुखाग्नि मृतक के चाचा चंद्रभूषण यादव मुखरू द्वारा दिया गया. परिजनों द्वारा उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों के समक्ष एक ही बात दुहरायी जा रही थी कि आपलोग मेरे बेटे की हत्यारे को पकड़ कड़ी से कड़ी सजा दें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement