14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विरोध में दो घंटे तक जाम रखा एनएच दो

औरंगाबाद/बारुण : राष्ट्रीय राज मार्ग-दो पर बारुण थाना क्षेत्र के केशव मोड़ के समीप ट्रक से कुचल कर ग्रिसिंग मिस्त्री अब्दुल तारिक उर्फ मिंटू की मौत हो गयी. मृतक बारुण थाना क्षेत्र के ही शेख बिगहा गांव का रहनेवाला था. वह केशव मोड़ के पास वाहन ग्रिसिंग की दुकान चलाता था. घटना शुक्रवार की सुबह […]

औरंगाबाद/बारुण : राष्ट्रीय राज मार्ग-दो पर बारुण थाना क्षेत्र के केशव मोड़ के समीप ट्रक से कुचल कर ग्रिसिंग मिस्त्री अब्दुल तारिक उर्फ मिंटू की मौत हो गयी. मृतक बारुण थाना क्षेत्र के ही शेख बिगहा गांव का रहनेवाला था. वह केशव मोड़ के पास वाहन ग्रिसिंग की दुकान चलाता था.
घटना शुक्रवार की सुबह आठ बजे के करीब की है. जानकारी के अनुसार, वह अपनी दुकान के पास उत्तर प्रदेश के एक ट्रक यूपी 45 टी-4151 के पीछे में पार्ट-पुरजे में ग्रिसिंग कर रहा था.
इसी दौरान चालक ट्रक को बैक करने लगा. उस वक्त मिस्त्री ट्रक के चक्के के नीचे आ गया, जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना के तुरंत बाद स्थानीय दुकानारों और गांववाले घटनस्थल पर पहुंच गये एवं घटना के विरोध में सड़क को जाम कर दिया.
सरकार व स्थानीय प्रशासन के विरूद्ध आक्रोशित नारे लगाये व आगजनी की. आक्रोश लोगों ने ट्रक चालक व उत्तर प्रदेश के आंबेडकर नगर जिला के मालीपुर निवासी गिरिजेश कुमार की जम कर पिटाई कर दी. मौत व सड़क जाम की सूचना पर बारुण थानाध्यक्ष दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे व आक्रोशितों को समझाने-बुझाने का प्रयास शुरू किया और ट्रक चालक को बचाया. थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार व अन्य पुलिसकर्मियों की एक भी बात आक्रोशित मानने को तैयार नहीं थे.
इसी दौरान पुलिस द्वारा किये जा रहे वीडियो रिकाॅर्डिंग पर आक्रोशित और भड़क उठे. पुलिसकर्मियों के साथ बदसलूकी की. लगभग दो घंटे तक सड़क पर आक्रोशित अपने आक्रोश का इजहार करते रहे. आखिरकार बारुण के प्रखंड विकास पदाधिकारी धनंजय कुमार, पूर्व मुखिया डाॅ चंदन कुमार व अन्य समाजसेवियों के साथ पहुंचे व किसी तरह लोगों को शांत कराया. बीडीओ ने पारिवारिक लाभ योजना के तहत मृतक के परिजन को 20 हजार रुपये दिये जाने की घोषणा की तब जाकर सड़क से जाम हटा.
पुलिस ने शव को कब्जे में कर औरंगाबाद में पोस्टमार्टम कराने उपरांत परिजनों को सौंप दिया. दो घंटे रहे सड़क जाम के दरम्यान एनएच दो पर हजारों गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी. पुलिस को जाम हटाने में भी काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें