22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोले सलीम: 27 दिसंबर को ब्रिगेड सभा में कुशासन का दिया जायेगा जवाब, ब्रिगेड से बिगुल फूंकेगी माकपा

कोलकाता. अगले साल राज्य में विधानसभा चुनाव माकपा समेत अन्य वामपंथी दलों के लिए अग्निपरीक्षा से कम नहीं. विगत लोकसभा और निकाय चुनावों में वामपंथी दलों को खास सफलता नहीं मिली थी. अब उम्मीद विधानसभा चुनाव को लेकर है. इस बाबत वामपंथी दल कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहते. बात माकपा की हो तो 27 […]

कोलकाता. अगले साल राज्य में विधानसभा चुनाव माकपा समेत अन्य वामपंथी दलों के लिए अग्निपरीक्षा से कम नहीं. विगत लोकसभा और निकाय चुनावों में वामपंथी दलों को खास सफलता नहीं मिली थी. अब उम्मीद विधानसभा चुनाव को लेकर है. इस बाबत वामपंथी दल कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहते.

बात माकपा की हो तो 27 दिसंबर को ब्रिगेड सभा से शुरू होने वाले पूर्ण अधिवेशन से पार्टी चुनावी बिगुल फूंकेगी. ब्रिगेड सभा व रैली में पार्टी के करीब 10 लाख लोगों के शामिल होने की संभावना जतायी है. माकपा सांसद और पोलित ब्यूरो के सदस्य मोहम्मद सलीम ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि तृणमूल सरकार के सत्ता के दौरान राज्य बहुत पिछड़ गया है. तृणमूल सरकार की नीति जनविरोधी होने का आरोप लगाते हुए सलीम ने कहा कि ब्रिगेड सभा के दौरान कुशासन का जवाब दिया जायेगा. उन्होंने लोगों से सभा को सफल बनाने का आह्वान किया है.

पूर्ण अधिवेशन में ताकत का होगा आकलन
माकपा के पांच दिवसीय पूर्ण अधिवेशन के दौरान पार्टी सांगठनिक मंथन करेगी. सलीम ने कहा कि सांगठनिक ताकत बढ़ाने के साथ ही पूर्ण अधिवेशन के दौरान विधानसभा चुनाव की रणनीति भी तैयार की जा सकती है. साल के अंत में ब्रिगेड सभा और पूर्ण अधिवेशन की सफलता को लेकर किये गये प्रश्न पर सलीम ने कहा कि साल के अंत में जिलेभर से लोग महानगर आते हैं. उन्होंने उन सभी लोगों के ब्रिगेड सभा में हिस्सा लेने की संभावना जताते हुए कहा कि विगत पूर्ण अधिवेशन भी दिसंबर महीने में ही हुआ था. ब्रिगेड सभा को सफल करने को लेकर राज्यभर में व्यापक रूप से अभियान चलाया गया है. राज्य के लोग जनविरोधी नीतियों से लोग काफी क्षुब्ध हैं. ब्रिगेड सभा में इन नीतियों का विरोध किया जायेगा. अत: ब्रिगेड सभा और पूर्ण अधिवेशन की सफलता को लेकर वे आशावान हैं.
पीएम के पाकिस्तान सरप्राइज विजिट का स्वागत
माकपा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लाहौर सरप्राइज विजिट का स्वागत करते हुए दोनों पड़ोसी देशों के बीच दीर्घकालिक शांति के लिए पाकिस्तान के साथ सतत और नियमित बातचीत की वकालत की. मोहम्मद सलीम ने कहा कि माकपा सतत, नियमित वार्ता और लोगों के बीच संपर्क चाहती है, जो दीर्घकालिक शांतिपूर्ण विरासत के लिए जरुरी हैं. उन्होंने नफरत फैलाने वालों और आतंकवादियों को धता बताया. वामपंथी के तौर पर वे पाकिस्तान के साथ शांति और सहयोग के किसी भी कदम का स्वागत करते हैं. यदि प्रधानमंत्री के पाकिस्तान दौरे से दोनों देशों के बीच अच्छे संबंध बनते हैं या समस्याओं का समाधान होता है तो फिर यह अच्छी बात है.
सरकार के रवैये पर सवाल
माकपा सांसद मोहम्मद सलीम ने सवाल किया कि क्या तृणमूल सरकार सारधा चिटफंड कांड के पीड़ितों को उनके रुपये वापस देने के मूड में नहीं है? यदि ऐसा नहीं है, तो फिर सारधा कांड के सभी आरोपियों की संपत्ति कुर्क क्यों नहीं की जा रही है. कथित तौर पर तृणमूल सरकार ने पीड़ितों के लिए लगभग 500 करोड़ रुपये मुआवजे की घोषणा की थी. सवाल यह है कि अब तक कितने पीड़ितों को मुआवजा दिया गया? माकपा नेता ने आरोप लगाया है कि कई बार तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी ने नयी दिल्ली किया, ताकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेतृत्ववाली भाजपा सरकार के साथ उनके संबंध अच्छे हो पाये और सारधा कांड की जांच में नरमी बरती जा सके.
माकपा की ओर से एक बार फिर सारधा चिटफंड कांड पीड़ितों के मुआवजे के मसले पर राज्य सरकार से श्वेत पत्र जारी करने की मांग की गयी है. साथ ही उपरोक्त मसले को लेकर 12 जनवरी को सॉल्टलेक के सीजीओ कांप्लेक्स स्थित सीबीआइ कार्यालय के समक्ष माकपा के धरना-प्रदर्शन की बात है.
वामो की बैठक में कांग्रेस के साथ गंठबंधन पर चर्चा की संभावना
विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के साथ चुनावी गंठबंधन को लेकर कयास लगाये जा रहे हैं. सूत्रों के अनुसार, जनवरी में वाममोरचा केंद्रीय कमेटी की बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा की जाने की संभावना है. हालांकि माकपा के आला नेताओं का कहना है कि चुनावी गंठबंधन को लेकर पार्टी ने कोई निर्णय नहीं लिया है. यदि वाममोरचा की बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा होगी तो माकपा भी अपनी बात रखेगी. माकपा के आला नेता विमान बसु का कहना है कि पार्टी के अंदर अभी उपरोक्त मुद्दों को लेकर किसी भी प्रकार की चर्चा नहीं की जा रही है. भविष्य में देखा जायेगा कि क्या करना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें