ए फॉर एपल नहीं जाननेवाले शिक्षक की नौकरी छोड़ें : शिक्षामंत्रीमानपुर के प्लस टू राजकीय उच्च वद्यिालय पहुंचे अशोक चौधरीकहा, मैट्रिक व इंटर की परीक्षा में नकल करानेवाले 16 परीक्षा केंद्र होंगे ब्लैकलस्टिेडप्रतिनिधि, मानपुर बिहार में गुणवत्तापूर्ण शक्षिा देना सरकार का पहला लक्ष्य है. इसीलिए, जिसे यह नहीं पता कि ए से एपल होता है, उसे नौकरी छोड़ देनी होगी. इनके अलावा फर्जी व गलत ढंग से बहाल शक्षिकों को हटाया जायेगा. उक्त बातें शक्षिामंत्री अशोक चौधरी ने कहीं. वह शुक्रवार को मानपुर के प्लस टू राजकीय उच्च वद्यिालय परिसर में आयोजित स्वर्ण जयंती सह वार्षिक समारोह में लोगों को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि गलत शक्षिकों की जांच चल रही है. मैट्रिक व इंटर की परीक्षा में नकल करानेवाले 16 परीक्षा केंद्रों (वद्यिालयों) को चह्निति कर ब्लैक लस्टिेड किया जायेगा. साथ ही, इन केंद्रों पर तैनात केंद्राधीक्षकों व वीक्षकों को भी चह्निति किया जा रहा है. पहचान होते ही, उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.उन्होंने स्कूल के पदाधिकारियों से कहा कि वे अपने स्कूल की जांच करें, अगर कोई शिकायत हो, तो शिकायत दर्ज करें. शक्षिामंत्री ने ननौक वद्यिालय की नौ एकड़ जमीन का मापी करा कर चहारदीवारी व छात्रावास बनाने का आश्वासन दिया. इसके बाद ननौक उच्च वद्यिालय से अब तक सफल छात्र (बैंक, रेलवे, पुलिस प्रशासन, नेता, समाजसेवी) को मेडल देकर सम्मानित किया.
BREAKING NEWS
ए फॉर एपल नहीं जाननेवाले शक्षिक की नौकरी छोड़ें : शक्षिामंत्री
ए फॉर एपल नहीं जाननेवाले शिक्षक की नौकरी छोड़ें : शिक्षामंत्रीमानपुर के प्लस टू राजकीय उच्च वद्यिालय पहुंचे अशोक चौधरीकहा, मैट्रिक व इंटर की परीक्षा में नकल करानेवाले 16 परीक्षा केंद्र होंगे ब्लैकलस्टिेडप्रतिनिधि, मानपुर बिहार में गुणवत्तापूर्ण शक्षिा देना सरकार का पहला लक्ष्य है. इसीलिए, जिसे यह नहीं पता कि ए से एपल होता है, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement