10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत भवन सौंदर्यीकरण कार्य अटका

पंचायत भवन सौंदर्यीकरण कार्य अटका लंबे अरसे से गड्ढे में तब्दील है परिसर दरभंगा. वासुदेवपुर पंचायत के सोनहान गांव स्थित पंचायत भवन का विकास कार्य अधर में है. मामला अतिक्रमण के पेंच में फंस गया है. हाल के दिनों में मनरेगा योजना के तहत मिट्टीकरण का कार्य शुरू कराया गया था, लेकिन गांव के ही […]

पंचायत भवन सौंदर्यीकरण कार्य अटका लंबे अरसे से गड्ढे में तब्दील है परिसर दरभंगा. वासुदेवपुर पंचायत के सोनहान गांव स्थित पंचायत भवन का विकास कार्य अधर में है. मामला अतिक्रमण के पेंच में फंस गया है. हाल के दिनों में मनरेगा योजना के तहत मिट्टीकरण का कार्य शुरू कराया गया था, लेकिन गांव के ही लोगों ने अपनी निजी जमीन बताकर कार्य को अवरुद्ध करा दिया. विकास अवरुद्ध किये जाने को लेकर स्थानीय गांववालों का कहना है कि अगर यह निजी जमीन है तो 30 वर्ष पूर्व उक्त भूमि पर पंचायत भवन का कैसे निर्माण कराया गया. वहीं विगत 7 वर्ष पहले उक्त परिसर में मनरेगा से मिट्टीकरण का कार्य एवं प्रांगण से बगल के टोले तक पिछले मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना से पीसीसी सड़क का निर्माण कैसे कराया गया? अब यह लोगों के जेहन में उतर नहीं रहा है कि यह निजी जमीन हो सकती है. अब तो मामला जांच के बाद ही सामने आयेगा. जानकारी के मुताबिक स्थानीय मुखिया द्वारा मनरेगा योजना 3/15-16 के तहत पंचायत भवन प्रांगण के कार्य शुरू कराया था, लेकिन उक्त भूमि को निजी कहकर स्थानीय कुछ लोगों ने रोक दिया. मुखिया राम प्रसाद यादव ने इसकी लिखित शिकायत बीडीओ गंगासागर सिंह से की. तत्पश्चात बीडीओ ने अपने पत्रांक 1867 दिनांक 2 दिसंबर15 के द्वारा संबंधित थाना को जांचकर कार्य संपन्न कराने के लिए सहयोग मांगा. थाना ने स्थल पर पहुंचकर दोनों पक्षों से बातचीत की. जांचकर्ता ने संबंधित सीओ राकेश कुमार से इसका निरीक्षण का उक्त जमीन को चिन्हित कर विवाद सुलझाने का अनुरोध जताया है. स्थानीय मुखिया राम प्रसाद यादव का कहना है कि उक्त परिसर के खाता संख्या पुराना 3143 एवं नया 4114 जिसका रकवा करीब पांच कट्ठा से अधिक है. विवादित पक्ष के लोग गलत तरीके से अपना हक जता रहे हैं. उन्होंने सीओ से शीघ्र इसका निदान कर विकास कार्य को संपन्न कराने में मदद करने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें