महिला चिकित्सक से रंगदारी मांगनेवाला गिरफ्तार- कंकड़बाग की डॉक्टर सुषमा कुमारी से फोन कर मांगी थी पांच लाख की रंगदारीसंवाददाता, पटना कंकड़बाग की महिला चिकित्सक व न्यू कुमार नर्सिंग होम की संचालिका डाॅ सुषमा कुमारी से पांच लाख की रंगदारी मांगनेवाले अपराधी अभिषेक रंजन उर्फ नीकू (नौबतपुर, चेसी) को पुलिस ने पकड़ लिया. वह नौबतपुर के बजाय फुलवारी के मौर्य विहार इलाके में रहता है. साथ ही पुलिस ने दो सिम दुकानदार प्रकाश कुमार उर्फ काजू (मौर्य विहार, फुलवारी) व विपुल कुमार (मौर्य विहार, फुलवारी) को भी गिरफ्तार कर लिया. अभिषेक व उसके फुफेरे भाई अनीस कुमार ने ही इन दोनों दुकानदारों से फर्जी आइडी के आधार पर सिम लिया था. इसके बाद फोन कर रंगदारी की रकम मांगी थी. एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि फर्जी तरीके से अगर कोई दुकानदार सिम कार्ड देता है तो उसे भी संबंधित अपराध में शामिल माना जायेगा और उस दुकानदार को भी गिरफ्तार किया जायेगा. मालूम हो कि इस संबंध में चिकित्सक के बयान पर कंकड़बाग थाने में 21 दिसंबर को मामला दर्ज किया गया था. मामले की छानबीन शुरू की गयी, तो पता चला कि जिस सिम से फोन कर रंगदारी मांगी गयी है, वह शंभु नाथ सिंह के नाम पर है. पुलिस ने शंभु नाथ सिंह से पूछताछ की तो पता चला कि उनके नाम से फर्जी तरीके से सिम लेकर दूसरे ने घटना को अंजाम दिया है. इसके बाद पुलिस दुकानदार तक पहुंच गयी, क्योंकि यह आसान था. पुलिस ने दुकानदार प्रकाश कुमार उर्फ काजू व विपुल कुमार को पकड़ा, तो उन लोगों से जानकारी मिली कि इस नंबर का सिम उन लोगों ने अभिषेक व अनिष को दिया था. पुलिस ने अभिषेक को पकड़ लिया, वहीं अनीस फरार है. पढ़ाई के पैसे के लिए रंगदारी मांगने की दी जानकारी पकड़े जाने के बाद अभिषेक ने पुलिस के समक्ष बताया कि उसे पढ़ाई के लिए पैसे की जरूरत थी, इसलिए उसने इस तरह की घटना को अंजाम दे दिया. वह डाॅ सुषमा को जानता था, क्योंकि उनका क्लिनिक नौबतपुर में भी है.8406069372 नंबर से किया गया था कॉल 21 दिसंबर को डाॅ सुषमा जब अपने क्लिनिक से वापस लौट रही थी, तो शाम सात बजे उन्हें फोन आया कि पांच लाख रुपये दो दिनों के अंदर दे दें, अन्यथा अंजाम भुगतने को तैयार रहेंगे. फोन पर रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी.
महिला चिकत्सिक से रंगदारी मांगनेवाला गिरफ्तार
महिला चिकित्सक से रंगदारी मांगनेवाला गिरफ्तार- कंकड़बाग की डॉक्टर सुषमा कुमारी से फोन कर मांगी थी पांच लाख की रंगदारीसंवाददाता, पटना कंकड़बाग की महिला चिकित्सक व न्यू कुमार नर्सिंग होम की संचालिका डाॅ सुषमा कुमारी से पांच लाख की रंगदारी मांगनेवाले अपराधी अभिषेक रंजन उर्फ नीकू (नौबतपुर, चेसी) को पुलिस ने पकड़ लिया. वह नौबतपुर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement