14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व प्रधानमंत्री का मना जन्म दिवस

पूर्व प्रधानमंत्री का मना जन्म दिवस औरंगाबाद (सदर). भाजप ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन मनाया. आर्यन महाजन नाट्य परिषद में नगर अध्यक्ष संजय गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व प्रधानमंत्री के छाया चित्र पर माल्यार्पण किया गया. हर्षोल्लास के साथ जन्मदिवस मनाते हुए संजय गुप्ता ने कहा कि […]

पूर्व प्रधानमंत्री का मना जन्म दिवस औरंगाबाद (सदर). भाजप ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन मनाया. आर्यन महाजन नाट्य परिषद में नगर अध्यक्ष संजय गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व प्रधानमंत्री के छाया चित्र पर माल्यार्पण किया गया. हर्षोल्लास के साथ जन्मदिवस मनाते हुए संजय गुप्ता ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल में देश की स्थिति काफी सुधरी थी. जिसे भुलाया नहीं जा सकता. इस मौके पर नगर महामंत्री संत सिंह, प्रखंड अध्यक्ष रामरूप सिंह, नगर उपाध्यक्ष महेंद्र जैन, राकेश देवता, रमेश साहू, जिला प्रवक्ता विनोद सिंह, अनिल गोस्वामी, योगेंद्र सिंह, धर्मेंद्र सिंह, जितेंद्र सिंह, कार्यालय मंत्री ओम प्रकाश सिंह,विनय सिंह व रघुनाथ राम सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.दाउदनगर (अनुमंडल) प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड भाजयूमों की बैठक अध्यक्ष विजय कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी का जन्मदिन मनाया गया. उनके द्वारा रचित कविता पाठ किया गया और लोगों को उनके जीवन से सीख लेने की सलाह दी गयी. इस मौके पर बसंत बादल समेत अन्य लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें