शादी की नीयत से छात्रा का अपहरण भभुआ (कार्यालय). 12 दिसंबर को कुदरा के देवकली से स्थानीय पटेल कॉलेज में पढ़ाई करने आयी छात्रा का शादी की नीयत से अपहरण का मामला भभुआ थाने में दर्ज कराया गया है. लड़की के पिता द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी के मुताबिक 12 दिसंबर को छात्रा क्लास करने के लिए पटेल कॉलेज आयी थी. लेकिन, उसके बाद से वह अपने घर वापस नहीं लौटी. इसके बाद पिता ने काफी खोजबीन की. लड़की के नहीं मिलने पर भभुआ थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. पिता ने गांव के ही रामइकबाल चौधरी पर अपहरण करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरु कर दी है. दहेज नहीं देने पर शादी से किया इनकारलड़की के पिता ने भभुआ थाने में दर्ज करायी प्राथमिकीभभुआ(कार्यालय). भभुआ वार्ड नंबर 21 के राकेश कुमार ने दुर्गावती थाना क्षेत्र के धनेच्छा निवासी शिव कुमार राम के पुत्र कमलेश कुमार से अपने पुत्री की शादी तय की थी. शादी तय होने के बाद छेका भी हो गया था. जब लड़की के पिता शादी के लिए दिन निर्धारित करने लड़के के पिता के पास गये तो ढ़ाई लाख रुपया दहेज की मांग की गयी जब लड़की के पिता ने ढ़ाई लाख रुपया दहेज देने से असमर्थता जता दी तो दहेज नहीं देने पर लड़के के पिता ने शादी करने से इनकार कर दिया. इसे लेकर लड़की के पिता द्वारा भभुआ थाने में पिता शिवकुमार राम, लड़का कमलेश कुमार, लड़के के भाई पप्पु कुमार एवं सोनू कुमार व लड़के के मां के खिलाफ दहेज मांगने एवं दहेज नहीं देने पर शादी नहीं करने का प्राथमिकी दर्ज कराया है. इस बाबत थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि मामले की प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. विशेष अभियान में 27 गिरफ्तार भभुआ(कार्यालय). एसपी हरप्रीत कौर के निर्देश पर गुरुवार को जिले भर में विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया जिसमें विभिन्न थानों में 27 लोगों को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेजा. वहीं 40 वारंटों का निष्पादन किया गया. एसपी हरप्रीत कौर ने बताया कि वारंटियों के गिरफ्तार के लिए इस तरह का विशेष अभियान निरंतर चलाया जायेगा.
शादी की नीयत से छात्रा का अपहरण
शादी की नीयत से छात्रा का अपहरण भभुआ (कार्यालय). 12 दिसंबर को कुदरा के देवकली से स्थानीय पटेल कॉलेज में पढ़ाई करने आयी छात्रा का शादी की नीयत से अपहरण का मामला भभुआ थाने में दर्ज कराया गया है. लड़की के पिता द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी के मुताबिक 12 दिसंबर को छात्रा क्लास करने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement