चैनपुर के मलिकसराय से आठ साल का बच्चा गायब पोखरे पर खेलने के दौरान गायब हुआ नितेशपरिजनों हर कुएं व तालाब में ढूंढ़ा, पर नहीं मिला बच्चाचैनपुर थाने में दर्ज हुआ गुमशुदगी का मामलाअपहरण की भी आशंका प्रतिनिधि, भभुआ/चैनपुर (कैमूर) चैनपुर थाना क्षेत्र के मलिकसराय गांव से एक आठ साल के बच्चे के गायब होने की सूचना से पूरे गांव में दहशत का माहौल है. गांव में हुई इस तरह की यह पहली घटना है. इसके बाद अभिभवकों ने अपने बच्चों को घरों से बाहर निकलने पर पाबंदी लगा दी है. यह वारदात गुरुवार की दोपहर दो बजे की बतायी जाती है. सीजन यादव का आठ वर्षीय बेटा नितेश घर से खाना खा कर गांव के पश्चिम तालाब के किनारे खेलने गया. लेकिन, शाम होने तक नहीं लौटा. इसके बाद उसकी खोजबीन शुरू हो गयी, लेकिन देर रात कुछ पता नहीं चला. इस दौरान घरवालों ने सभी रिश्तेदारों के यहां फोन कर पता लगाने की कोशिश की, लेकिन कोई खबर नहीं मिली. शुक्रवार की सुबह गांव के अन्य लोगों के साथ नितेश के दादा गंगा यादव ने गांव के बधार के सारे कुएं,तालाबों को देखा. पूरे गांव की तलाश में मदुरना पहाड़ी, बिख्तयार खां का मकाबरा सहित आसपास के गांवों में भी पता लगाया गया. लेकिन, उसका कहीं भी पता नहीं चल पाया. इससे हताश व निराश गंगा यादव ने थाने में अपने पोता की गुमशुदगी की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. मां का रो-रो कर बुरा हाल नितेश के लापता होने के बाद उसकी मांग मनोजा देवी का रो-रोकर बुरा हाल है. वह बार-बार बेहोश हो जा रही है. उसकी चित्कार सुन कर ढ़ाढ़स बढ़ाने आयी महिलाओं की भी आंखें छलक जा रही हैं. बेटे के गायब होने के बाद से उनके घर अभी तक चूल्हा नहीं जला है. दो साल पहले बेटी को खोया था मनोजा नेइससे पूर्व सीजन यादव की लड़की की मौत दो साल पहले तबीयत खराब होने से हो गयी थी. अभी परिवार सदमें से उभरा हीं नही था कि इस घटना ने पूरे परिवार को झकझोर कर रख दिया है. आठ साल का नितेश गांव के ही प्राथमिक विद्यालय में तीसरे का छात्र है. पढ़ने-लिखने में काफी होशियार है. चंचल स्वभाव होने के कारण सभी का उसके साथ विशेष लगाव रहता है. उसके इस तरह से गायब हो जाने के कारण पूरे गांव में पसरा हुआ है. काफी खोजबीन के बाद भी किशोर का पता नहीं चलने के बाद लोग अपहरण की आशंका जताने लगे हैं. थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि गुमशुदगी का मामला दर्ज करते हुए गायब किशोर की खोजबीन शुरू कर दी गयी है. थानाध्यक्ष को दिये गये हैं जरूरी निर्देश (फोटो)थानाध्यक्ष को जरूरी निर्देश दिये गये हैं. प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. निर्देश दिया गया है कि छापेमारी कर बच्चे की बारामदगी सुनिश्चित करेहरप्रीत कौर, एसपी………………फोटो…………17. लापता किशोर का फोटो .
BREAKING NEWS
चैनपुर के मलिकसराय से आठ साल का बच्चा गायब
चैनपुर के मलिकसराय से आठ साल का बच्चा गायब पोखरे पर खेलने के दौरान गायब हुआ नितेशपरिजनों हर कुएं व तालाब में ढूंढ़ा, पर नहीं मिला बच्चाचैनपुर थाने में दर्ज हुआ गुमशुदगी का मामलाअपहरण की भी आशंका प्रतिनिधि, भभुआ/चैनपुर (कैमूर) चैनपुर थाना क्षेत्र के मलिकसराय गांव से एक आठ साल के बच्चे के गायब होने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement