17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब तक शक्षिकों से जुड़े 3067 फोल्डर ही हुए उपलब्ध

अब तक शिक्षकों से जुड़े 3067 फोल्डर ही हुए उपलब्ध कुल 5201 शिक्षकों का फोल्डर जमा करने का है निर्देश पंचायत नियोजन इकाइयों पर कार्रवाई के लिए जिला पंचायती राज पदाधिकारी को डीपीओ लिखेंगे पत्रप्रतिनिधि, भभुआ (नगर) जिले में विगत वर्षों में हुए शिक्षक नियोजन के दौरान शिक्षकों से जुड़े अभिलेख व दस्तावेज अब तक […]

अब तक शिक्षकों से जुड़े 3067 फोल्डर ही हुए उपलब्ध कुल 5201 शिक्षकों का फोल्डर जमा करने का है निर्देश पंचायत नियोजन इकाइयों पर कार्रवाई के लिए जिला पंचायती राज पदाधिकारी को डीपीओ लिखेंगे पत्रप्रतिनिधि, भभुआ (नगर) जिले में विगत वर्षों में हुए शिक्षक नियोजन के दौरान शिक्षकों से जुड़े अभिलेख व दस्तावेज अब तक पूरी तरह विभाग को उपलब्ध नहीं कराये गये हैं. इससे शिक्षकों के कागजातों की जांच में रूकावट आ रही है. जिले के सभी प्रखंड नियोजन इकाइयों द्वारा तो शिक्षकों से जुड़े फोल्डर शिक्षा विभाग के सत्यापन कोषांग में जमा किये जा चुके हैं, लेकिन पंचायत नियोजन इकाइयों द्वारा काफी शिथिलता बरती जा रही है. करीब-करीब सभी प्रखंडों की पंचायत नियोजन इकाइयों द्वारा नियोजन के दौरान जमा किये गये कागजातों को विभाग में उपलब्ध नहीं कराया गया है. गौरतलब है कि निगरानी अन्वेषण ब्यूरो व शिक्षा विभाग के वरीय अफसरों द्वारा बार-बार निर्देश के बावजूद भी पंचायत नियोजन इकाई इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही, जबकि यह मामला हाइकोर्ट से जुड़ा है. गौरतलब है कि कुछ दिनों पूर्व ही निगरानी विभाग के पुलिस निरीक्षक द्विवेदीफणी भूषण ने पंचायत नियोजन इकाइयों से शिक्षक नियोजन से जुड़े फोल्डर उपलब्ध कराने के लिए सभी बीडीओ, बीइओ को पत्र के माध्यम से सूचित कर एक हफ्ते का समय दिया है. वहीं शिक्षा विभाग द्वारा भी अब इस संबंध में कार्रवाई के लिए जिला पंचायती राज पदाधिकारी को पत्र लिख कर कार्रवाई की बात कही जा रही है. जिले के कुल 5201 शिक्षकों का फोल्डर जमा करने के निर्देश प्राप्त है, लेकिन अब तक सिर्फ 3067 फोल्डर ही विभाग में उपलब्ध कराये गये हैं. शिक्षक नियोजन से जुड़े फोल्डर उपलब्ध कराने के लिए सदस्य व सचिवों को बार-बार निर्देश दिया गया है. अब तक शिक्षकों के सत्यापित अभिलेख विभाग को उपलब्ध नहीं कराया गया है. कार्रवाई के लिए लिखा जायेगा पत्र जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) देवबिंद कुमार ने बताया कि पंचायत नियोजन इकाइयों को बार-बार निर्देश देने के बावजूद कई पंचायत नियोजन इकाइयों द्वारा शिक्षकों से जुड़े फोल्डर उपलब्ध नहीं कराये गये हैं. इस संबंध में जिला पंचायती राज पदाधिकारी को आवश्यक कार्रवाई हेतु पत्र लिखा जायेगा. फोल्डर उपलब्ध कराने में पंचायत नियोजन इकाइयों की स्थिति प्रखंड®कुल पंचायत नियोजन इकाई®उपलब्ध फोल्डर 1.मोहनिया ®20® 202.कुदरा®15®09 3.रामगढ़®13®04.दुर्गावती®13®085.भभुआ®22®066.चांद®12®037-अधौरा®11®118. भगवानपुर®09®09. चैनपुर®17®0110.रामपुर®09®03

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें