बैडमिंटन के विजेताओं को मिला पुरस्कार जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का हुआ समापनसभी श्रेणियों के विजेता व उप विजेता को एसपी व एसडीओ ने किया पुरस्कृतफोटा-7प्रतिनिधि, नवादा (नगर)जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का समापन वेटरन टीम के फाइनल मैच के साथ हुआ. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एसपी विकास बर्मन, एसडीओ राजेश कुमार व एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय ने विजेता व उप विजेता को सम्मानित किया. जिले में बैडमिंटन की प्रतिभा को तलाशने में यह प्रतियोगिता सफल साबित हुआ. आयोजन में कुल 445 मैच खेले गये. 334 खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था. इनमें से 290 विभिन्न स्कूलों के बच्चे भी शामिल थे. बैडमिंटन को बढ़ावा देने के लिए आयोजित यह प्रतियोगिता कई बच्चों में नयी उमंग भर गया है. इंडोर गेम्स को बढ़ावा देने का यह अच्छा प्रयास रहा. एसपी विकास बर्मन ने कहा कि स्कूली बच्चों को खेल से जोड़ कर उनके मानसिक व शारीरिक विकास को और बेहतर बनाया जा सकता है. कार्यक्रम में सभी श्रेणियों के रनर व वीनर को पुरस्कृत किया गया. मैच में एंपायर की भूमिका प्रणव राय, यश सिन्हा, मनीष गोविंद, गुलशन, प्रेम, अंकित आदि ने निभाया. टूर्नामेंट में अंडर-13 बालक वर्ग सिंगल में विजेता डीपीएस के शिवम उप विजेता गुलमोहर के राहुल, डबल में विजेता अनुराग व शिवम, अंडर-13 बालिका सिंगल में वीनर स्वीटी राज उप विजेता सालू, अंडर-16 बालक सिंगल में विजेता विश्वास कुमार, उप विजेता अंकित कुमार, डबल्स में विजेता विश्वास व अंकित व उप विजेता उमंग व मयंक, अंडर-16 बालिका सिंगल में विजेता खुशी उप विजेता स्मृति भगत, डबल्स में वीनर खुशी व प्रीति व उप विजेता शिल्पी व स्मृति रही. अंडर-19 बालक सिंगल में विजेता गौतम केशरी उप विजेता हेमंत राज, डबल्स में विजेता किशन व हेमंत व उप विजेता गौतम केशरी व अमर्त्य, अंडर-19 बालिका डबल्स में विजेता खुशी व मानसी उप विजेता माजिया हैदर व स्मृति रही. मेंस सिंगल में वीनर गौतम केशरी व उप विजेता हेमंत राज रहा. डबल्स में वीनर अंकित व हेमंत तथा उप विजेता सदर एसडीओ राजेश कुमार और गुलशन रहे. 35 वर्ष से ऊपर उम्र वालों के लिए वेटरन डबल्स में विजेता सदर एसडीओ राजेश कुमार व साजिद आलम व उप विजेता रविकांत और मो. शकील रहे. 45 साल से ऊपर उम्र वालों के लिए वेटरन डबल्स में विजेता मनोज और शकील तथा उप विजेता प्रणव प्रताप और रविकांत रहे. आयोजन को सफल बनाने में समिति के सचिव रवि सिन्हा, प्रवल प्रताप, मीडिया प्रभारी मनीष कुमार गोविंद, रोहित सिन्हा, नवीन कुमार सिन्हा, आरपी साहू, प्रशांत राय, राजेश कुमार मुरारी, आदि सक्रिय रूप से जुटे रहे.
BREAKING NEWS
बैडमिंटन के विजेताओं को मिला पुरस्कार
बैडमिंटन के विजेताओं को मिला पुरस्कार जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का हुआ समापनसभी श्रेणियों के विजेता व उप विजेता को एसपी व एसडीओ ने किया पुरस्कृतफोटा-7प्रतिनिधि, नवादा (नगर)जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का समापन वेटरन टीम के फाइनल मैच के साथ हुआ. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एसपी विकास बर्मन, एसडीओ राजेश कुमार व एसडीपीओ संजय कुमार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement