निरीक्षण भवन बन गया भूत बंगला फोटो नं. 30 कैप्सन-निरीक्षण भवन का हाल प्रतिनिधि, बरारीप्रखंड का एकमात्र निरीक्षण भवन देखरेख के अभाव में भूत बंगला बनता जा रहा है. कभी निरीक्षण भवन बरारी में राजनेता व सरकार के आला अधिकारी के ठहरा करते थे. अब यह भवन बदहाल हो चुका है. बरारी प्रखंड का निरीक्षण भवन गंगा-दार्जिलिंग सड़क पर अवस्थित है. इसके परिसर में जमीन काफी है. कभी यह सुसज्जित हुआ करता था. लेकिन जर्जर स्थिति के कारण इसे लोग अब भूत बंगला का नाम देने लगे हैं. ग्रामीणों की माने तो इसकी ओर किसी भी जनप्रतिनिधि या पदाधिकारी ने ध्यान नहीं दिया. इसके कारण इसकी दयनीय स्थिति हो गयी है. यह पशुओं का चारागाह बना हुआ है. निरीक्षण भवन चारों ओर से अतिक्रमण का शिकार है. जिला परिषद सदस्या उजलेफा खातून बताती है कि जिला परिषद का यह निरीक्षण भवन जर्जर हालत में है. इसका कायाकल्प जरूरी है. जिप सदस्य इमरान खान कहते हैं कि कई बार भवन की जर्जर स्थिति से अवगत कराया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. जिप सदस्या तंजीला खातून ने बरारी डाक बंगला को सुसज्जित करने की मांग उच्च पदाधिकारी से की है. प्रखंड प्रमुख नीलम कौर ने इसके सौंदर्यीकरण की मांग विधायक नीरज कुमार यादव से की है, ताकि जनप्रतिनिधि अपनी बैठक या अन्य कार्यों के लिए उक्त स्थान का सदुपयोग कर सकें.
BREAKING NEWS
निरीक्षण भवन बन गया भूत बंगला
निरीक्षण भवन बन गया भूत बंगला फोटो नं. 30 कैप्सन-निरीक्षण भवन का हाल प्रतिनिधि, बरारीप्रखंड का एकमात्र निरीक्षण भवन देखरेख के अभाव में भूत बंगला बनता जा रहा है. कभी निरीक्षण भवन बरारी में राजनेता व सरकार के आला अधिकारी के ठहरा करते थे. अब यह भवन बदहाल हो चुका है. बरारी प्रखंड का निरीक्षण […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement