जर्जर भवन बन सकता है हादसे का गवाह भगवानपुर. यूबीआइ बैंक शाखा के भवन का छह अतिजर्जर हो जाने से उपभोक्ताओं को जान हथेली में लेकर बैंक जाना-आना पड़ता है. लोगों में आशंका बनी रहती है कि कब अप्रिय घटना न घट जाये. इस समस्या को कई बार यूबीआइ के वरीय अधिकारियों के समक्ष रखी गयी, मगर इस पर कोई ठोस कदम अब तक नहीं उठाया जा सका है. जबकि इस भवन के लिए बैंक की बगल में ही एक भवन को तैयार किया गया है. ताकि अब नये सिरे से एक अदद भवन में यूबीआइ का संचालन हो, पर नये भवन में अब तक शिफ्ट विषय बना हुआ है. जबकि उक्त यूबीआइ की जर्जर छत के नीचे प्रत्येक दिन पांच सौ से अधिक व्यक्ति राशि जमा व निकासी सहित अन्य कार्यों से जाते-आते रहते हैं. ऐसे में यदि छत गिरती है, तो बड़ा हादसा हो सकता है. इस समस्या को लेकर राजद महासचिव रंधीर वर्मा, युवाध्यक्ष राकेश कुमार, आप के रामपुकार चौरसिया आदि ने विभागीय अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया है.
जर्जर भवन बन सकता है हादसे का गवाह
जर्जर भवन बन सकता है हादसे का गवाह भगवानपुर. यूबीआइ बैंक शाखा के भवन का छह अतिजर्जर हो जाने से उपभोक्ताओं को जान हथेली में लेकर बैंक जाना-आना पड़ता है. लोगों में आशंका बनी रहती है कि कब अप्रिय घटना न घट जाये. इस समस्या को कई बार यूबीआइ के वरीय अधिकारियों के समक्ष रखी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement