बॉलीवुड सेलीब्रिटीज किसी न किसी बात को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. इस साल कई स्टार्स ने कुछ ऐसा बोला कि वो सोशल मीडिया का शिकार हो गये या फिर उनकी खूब आलोचना हुई. चाहे वो फिर सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य हो या फिर सनी लियोन और राखी सांवत को एकदूसरे पर हमला. आइये हम आपको बताते हैं कुछ ऐसे ही बयानों के बारे में जिनक कारण ये स्टार्स सुर्खियों में बने रहें…
1. सलमान खान के ‘हिट एंड रन’ केस के दौरान जानेमाने सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य ने एक विवादित बयान सोशल मीडिया पर फंस गये. उन्होंने लिखा,’ कुत्ता रोड पर सोयेगा तो कुत्ते की मौत मरेगा. रोड गरीब के बाप की नहीं है, मैं एक साल तक बेघर था लेकिन कभी भी फुटपाथ पर नहीं सोया.’
2. अभिनेत्री राखी सावंत ने सनी लियोन को लेकर विवादित दिया और कहा कि उन्हें देश से बाहर निकाल देना चाहिये. उनकी वजह से फिल्मों में लड़कियां छोटे कपड़े पहनने को मजबूर है. उन्हें यहां रहने को कोई हक नहीं हैं. मैं उन्हें यहां सबक सिखाने आई हूं.
3. एक कार्यक्रम में बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान का ‘असहिष्णुता’ पर दिया गया बयान उनपर भारी पड़ गया. अपने बयान के बाद उन्होंने यह कह दिया कि उनकी पत्नी किरण राव ने उन्हें सुझाव दिया कि उन्हें देश छोड़ देना चाहिये. उनके इस बयान के बाद बॉलीवुड के साथ राजनीतिक के कई वरिष्ठ नेता भी दो खेमे में बंट गये. एक ने उनका जमकर विरोध किया तो दूसरे ने उनकी इस बात का समर्थन किया.
4. अभिनेता सलमान खान अपने वर्ष 2002 के हिट एंड रन मामले को लेकर खासा सुर्खियों में रहें लेकिन 1993 मुंबई बम धमाकों के दोषी याकूब मेमन की फांसी के विरोध में किया गया उनका ट्वीट उनपर भारी पड़ गया. उनकी जमकर आलोचना हुई बाद में सलमान ने माफी मांगी और अपने इस ट्वीट को डिलीट भी कर दिया. दरअसल उन्होंने ट्वीट किया था याकूब की जगह टाइगर मेमन को फांसी पर लटकाया जाना चाहिए.
5. ‘AIB नॉकआउट शो’ में फिल्मकार करण जौहर, अर्जुन कपूर और रणवीर सिंह की अभद्र भाषा को लेकर जमकर बवाल मचा. उन्होंने एक वीडियो यूट्यूब पर भी शेयर किया जिसके बाद उनकी जमकर आलोचना हुई. हालांकि कुछ लोग उनके साथ भी खडे नजर आये. विरोध के बाद इस वीडियो को हटा लिया गया. शो में सलमान की बहन अर्पिता खान को लेकर भी कुछ कमेंट्स किये गये थे जिसे लेकर सलमान ने इन कलाकारों को आड़े हाथो लिया. वहीं आमिर खान ने इन कलाकारों से मुलाकात भी की थी.
6. ‘AIB नॉकआउट शो’ को लेकर एकतरफ जहां करण जौहर, अर्जुन कपूर और रणवीर सिंह की कड़ी आलोचना हो रही थी. वहीं इस बारे में राखी सावंत ने अपने एक बयान में कहा कि यह सब चीटिंग है ‘AIB’ में स्टार्स की आवाज की डबिंग की गई है.
7. एपीजे अब्दुल कलाम के निधन पर कई हस्तियों ने शोक प्रकट किया. अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने भी ट्वीट कर अपनी भावनायें व्यक्त की. पहले तो किसी ने ध्यान दिया लेकिन अचानक एक फैन की नजर इस ट्वीट पर पड़ी और अनुष्का का खूब मजाक उड़ा. दरअसल अनुष्का ने एपीजे अब्दुल कलाम के नाम को एबीजे कलाम आजाद लिख दिया था. बाद में अनुष्का ने इसे सुधार लिया था.
8. ‘बिग बॉस 9’ में लंबे अर्से बाद नजर आई अभिनेत्री रिमी सेन ने खासा सुर्खियों में रहीं. शो में किसी भी टास्क को लेकर उनके रवैये और उनका ‘मैं ऐसी ही हूं’ कहना दर्शकों को कुछ हद तक नागवचार गुजरा. वो शो से बाहर हो चुकी है. सलमान ने उनके इस रवैये के लिए कई बार उन्हें सचेत भी किया. वहीं रिमी चर्चा में फिर तब आई जब सलमान के सामने वह रोतीं नजर आई थी और बार-बार कह रहीं थी कि उन्हें इस घर से बाहर जाना है.
9. शाहरुख विवादों में तब घिर आये जब उन्होंने अपने 50वें जन्मदिन पर कहा कि देश में असहिष्णुता बढ रही है. सत्तारुढ दल के नेताओं सहित कई लोगों ने उनकी आलोचना शुरु कर दी. उन्हें न केवल पाकिस्तानी एजेंट कहा गया बल्कि उनकी तुलना आतंकवादी हाफिज सईद तक से कर दी गई. बाद में शाहरुख ने कहा कि उन्होंने यह कभी नहीं कहा कि भारत असहिष्णु है और उनके शब्दों का गलत अर्थ निकाला गया. बहरहाल, उनकी टिप्पणी हाल ही में रिलीज हुई उनकी फिल्म ‘दिलवाले’ पर भी भारी पड रही है.