21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कमला नेहरू विद्यालय अब इंटर तक

शिक्षा मंत्री ने विद्यालय के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में की घोषणा पटना : लंबे इंतजार के बाद अब कमला नेहरू शिशु विहार उच्च विद्यालय को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से इंटरमीडिएट की मान्यता दी जायेगी. नये सत्र में इस विद्यालय में इंटर के लिए नामांकन लिये जायेंगे. इस बात की घोषणा विद्यालय के वार्षिकोत्सव पर शिक्षा […]

शिक्षा मंत्री ने विद्यालय के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में की घोषणा
पटना : लंबे इंतजार के बाद अब कमला नेहरू शिशु विहार उच्च विद्यालय को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से इंटरमीडिएट की मान्यता दी जायेगी. नये सत्र में इस विद्यालय में इंटर के लिए नामांकन लिये जायेंगे. इस बात की घोषणा विद्यालय के वार्षिकोत्सव पर शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने की.
गुरुवार को स्कूल के वार्षिकोत्सव के मौक पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि स्कूल में शिक्षकों को संगठित करने की जरूरत है. अपने एमएलसी फंड से विद्यालय को दस लाख रुपये का अनुदान देेते हुए उन्होंने कहा कि कमला नेहरू और लोकनायक जयप्रकाश नारायण की पत्नी प्रभावती के सपनों का यह विद्यालय है, लेकिन अब तक यह उपेक्षित रहा है. कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल की प्राचार्य डाॅ सुनीता प्रसाद के स्वागत भाषण से हुआ.
प्राचार्य डाॅ सुनीता प्रसाद ने कहा कि इस स्कूल में 50 फीसदी बच्चों को मुफ्त में शिक्षा दी जाती है. काफी प्रयास के बाद 2006 में विद्यालय को बिहार बोर्ड से मैट्रिक की मान्यता मिली.
इसके बाद 2007 से इंटर की मान्यता के लिए हम प्रयासरत हैं. मौके पर विद्यालय की सचिव मुक्ता सिन्हा, सागरिका मुखर्जी, एसपी सिन्हा समेत छात्र-छात्राएं व उनके अभिभावक मौजूद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें