9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तृणमूल के खिलाफ वामो ने भी छेड़ी जंग

सिलीगुड़ी. विभिन्न मुद्दों को लेकर सिलीगुड़ी नगर निगम के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस द्वारा जारी आंदोलन के बीच अब वाम मोरचा ने भी तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ जंग का एलान कर दिया है. म्यूटेशन टैक्स में वृद्धि के खिलाफ तथा अन्य मुद्दों को लेकर तृणमूल द्वारा इन दिनों सिलीगुड़ी नगर निगम का घेराव प्रदर्शन जारी है. […]

सिलीगुड़ी. विभिन्न मुद्दों को लेकर सिलीगुड़ी नगर निगम के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस द्वारा जारी आंदोलन के बीच अब वाम मोरचा ने भी तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ जंग का एलान कर दिया है. म्यूटेशन टैक्स में वृद्धि के खिलाफ तथा अन्य मुद्दों को लेकर तृणमूल द्वारा इन दिनों सिलीगुड़ी नगर निगम का घेराव प्रदर्शन जारी है.

सिलीगुड़ी नगर निगम पर वाम मोरचा का कब्जा है. जवाबी कार्रवाई में वाम मोरचा ने गुरुवार को कंचनजंघा स्टेडियम हॉल में एक नागरिक सम्मेलन का आयोजन किया. इसमें वक्ताओं ने राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस तथा राज्य सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोला. नागरिक सम्मलेन को संबोधित करते हुए सिलीगुड़ी के मेयर तथा माकपा नेता अशोक भट्टाचार्य ने राज्य सरकार पर किसी तरह का सहयोग नहीं करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि पहले सिलीगुड़ी नगर निगम तथा उसके बाद सिलीगुड़ी महकमा परिषद के चुनाव में सत्तारूढ़ तृणमूल की करारी हार हुई है.

तृणमूल कांग्रेस के नेता और मंत्री इस हार को पचा नहीं पा रहे हैं. इसी वजह से वह सभी सिलीगुड़ी नगर निगम को असहयोग कर रहे हैं. राज्य सरकार किसी प्रकार की आर्थिक सहायता नहीं दे रही है. पिछले दिनों वह कोलकाता में राज्य के नगरपालिका एवं शहरी विकास मंत्री फिरहाद हाकिम से मिले थे और नगर निगम के लिए आर्थिक सहायता की मांग की थी.

फिरहाद हाकिम ने उन्हें आर्थिक सहायता का आश्वासन भी दिया था. लेकिन अब तक किसी भी प्रकार की मदद उनके द्वारा नहीं की गयी है.उन्होंने कहा कि ऐसा सबकुछ विधानसभा चुनाव को सामने रखकर किया जा रहा है. राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस आर्थिक सहायता नहीं कर सिलीगुड़ी नगर निगम को सभी मोरचे पर विफल साबित करना चाहती है. तृणमूल नेताओं को लगता है कि विधानसभा चुनाव में वाम मोरचा के खिलाफ दुष्प्रचार कर वे चुनावी लाभ उठा सकेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें