Advertisement
उपप्रमुख हत्या के मामले में चार पर प्राथमिकी दर्ज
मढ़ौरा : मढ़ौरा उपप्रमुख हत्याकांड में गुरुवार को मृतक के भतीजे अजय रंजन के बयान के आधार पर चार नामजद के अलावा तीन अज्ञात को अभियुक्त बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. नामजद अभियुक्तों में शिक्षक दिनेश सिंह और उनके भाई वीरन सिंह के साथ-साथ शिवानाथ महतो एवं पारस महतो को अभियुक्त बनाया गया […]
मढ़ौरा : मढ़ौरा उपप्रमुख हत्याकांड में गुरुवार को मृतक के भतीजे अजय रंजन के बयान के आधार पर चार नामजद के अलावा तीन अज्ञात को अभियुक्त बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
नामजद अभियुक्तों में शिक्षक दिनेश सिंह और उनके भाई वीरन सिंह के साथ-साथ शिवानाथ महतो एवं पारस महतो को अभियुक्त बनाया गया है. हत्या का कारण आपसी रंजिश बताया गया है. मृतक के भतीजे अजय रंजन ने कहा है कि वह शाम 5.45 बजे मिर्जापुर बाजार से अपने घर जा रहे थे.
जब वे पंजाब नेशनल बैंक, मिर्जापुर से आगे गये, तो देखा कि चारों नामजदों के अलावा तीन और व्यक्ति, जिन्हें वह पहचानते नहीं हैं, उसके चाचा सुधेश्वर प्रसाद दीक्षित को घेरे हुए हैं.
जब तक सारा माजरा समझता, इससे पहले दिनेश सिंह ने उसके चाचा को गोली मार दी. गोली मारने के बाद सारे व्यक्ति वहां से भाग गये. ग्रामीणों के सहयोग से वह अपने चाचा को रेफरल अस्पताल, मढ़ौरा ले गया, जहां डाॅक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement