Advertisement
मनेर में ऑटो पलटने से चालक की गयी जान
मनेर : लोदीपुर गांव के निकट गुरुवार की अहले सुबह सड़क दुर्घटना में ऑटोचालक की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार मनेर नगर पंचायत के शेरभुक्का गांव निवासी तुलसी पासवान का पुत्र ऑटोचालक मनीष कुमार पासवान (25) दोस्त विनय के साथ अपनी भाभी को मायके बांक, भतहेरी गांव पहुंचा कर घर लौट रहा था. इसी […]
मनेर : लोदीपुर गांव के निकट गुरुवार की अहले सुबह सड़क दुर्घटना में ऑटोचालक की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार मनेर नगर पंचायत के शेरभुक्का गांव निवासी तुलसी पासवान का पुत्र ऑटोचालक मनीष कुमार पासवान (25) दोस्त विनय के साथ अपनी भाभी को मायके बांक, भतहेरी गांव पहुंचा कर घर लौट रहा था.
इसी बीच लोदीपुर गांव के पास उसका ऑटो अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गया, जिससे घायल हो गया. उसे इलाज के लिए विनय ने मनेर अस्पताल में भरती कराया. मनीष की हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.वहीं, परिजनों ने साजिश के तहत हत्या करने का आरोप विनय पर लगाया है.
पुलिस विनय को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. वहीं, इस मामले को लेकर मनेर थाना में घंटों गहमागहमी का माहौल बना रहा. इस संबंध में थानाध्यक्ष शेर सिंह यादव ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement