गोपालगंज : प्रेम विवाह करनेवाले युवक ने अपने ससुर सहित चार ग्रामीणों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराते हुए न्याय की गुहार लगायी है. भोरे थाने के हुस्सेपुर के रहनेवाले तेज प्रताप राजभर का आरोप है कि उसने दो माह पूर्व पड़ोसी गांव की नीतू से प्रेम विवाह किया है.
BREAKING NEWS
युवक ने ससुर व ग्रामीणों पर दर्ज करायी प्राथमिकी
गोपालगंज : प्रेम विवाह करनेवाले युवक ने अपने ससुर सहित चार ग्रामीणों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराते हुए न्याय की गुहार लगायी है. भोरे थाने के हुस्सेपुर के रहनेवाले तेज प्रताप राजभर का आरोप है कि उसने दो माह पूर्व पड़ोसी गांव की नीतू से प्रेम विवाह किया है. दोनों थावे दुर्गा मंदिर में शादी […]
दोनों थावे दुर्गा मंदिर में शादी करने के बाद एक सप्ताह पूर्व गोपालगंज न्यायालय में शादी का रजिस्ट्रेशन कराने आये थे. दोनों कुछ कागजात के लिए शहर के मौनिया चौक के समीप पहुंचे कि उसके ससुर ने गांव के चार अन्य लोगों के साथ हमला कर दिया, जिससे वह एवं उसकी पत्नी घायल हो गये.
दोनों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. युवक के बयान पर ससुर रामाश्रय राजभर तथा रामप्रित यादव सहित चार लोगों को आरोपित बनाया गया है. युवक का कहना है कि उसे गांव लौटने पर हत्या की धमकी दी गयी है. पीड़ित युवक ने रक्षा की गुहार लगायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement