सिंघिया : थाना क्षेत्र के राजघाट गांव में गुरुवार को एक ढोंगी तांत्रिक के कहने पर परिजन अपने मृत बालक के शव को श्मशान से लेकर घर आये लेकिन काफी जदोजहद के बाद भी जब बालक जीवित नहीं हुआ तो परिजन और आसपास के ग्रामीण आक्रोशित हो गये और तांत्रिक को बुरा भला कहने लगे. इसी बीच मौका पाकर तांत्रिक वहां से फरार हो गया.
Advertisement
नहीं जिंदा हुआ मृत बालक, तांत्रिक फरार
सिंघिया : थाना क्षेत्र के राजघाट गांव में गुरुवार को एक ढोंगी तांत्रिक के कहने पर परिजन अपने मृत बालक के शव को श्मशान से लेकर घर आये लेकिन काफी जदोजहद के बाद भी जब बालक जीवित नहीं हुआ तो परिजन और आसपास के ग्रामीण आक्रोशित हो गये और तांत्रिक को बुरा भला कहने लगे. […]
घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि हसनपुर थाना क्षेत्र के घोरदाहा गांव निवासी के शंकर सदा का 3 वर्षीय पुत्र राजघाट में अपने ननिहाल हरेराम सदा के घर आया था. ठंड के कारण बच्चे की मौत हो गयी. परिजनों ने उसे श्मशान में दफना दिया. इसी क्रम में ठोगी तांत्रिक सीताराम सदा नामक व्यक्ति आया तथा मृत्य बच्चा को जिंदा करने की बात परिजनों से कहने लगा.
परिजन उसकी बातों में आ गये और श्मशान जाकर जमीन में गड़े बच्चे के शव को लेकर घर आये. घर तांत्रिक के कहे अनुसार जिन्दा करने के वास्ते पूजा पाठ करने लगे. काफी देर बीतने के बाद भी जब बच्चा जिन्दा नहीं हुआ तो परिजन और आस पास के ग्रामीण उक्त ढोंगी तांत्रिक के विरुद्व आक्रोशित हो गये. लोगों का आक्रोश बढता देख ढोंगी तांत्रिक ने चकमा देकर फरार हो गया. इस बाबत सरपंच कुसो सदा ने बताया की हमने मृत बालक के परिजनों को मना किया था लेकिन वे नहीं मानें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement