10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी पर जुलूस

सलातो सलाम पेश हजारीबाग : ईद मिलादुन्नवी का जश्न अहले सुबह फज्र की नमाज के बाद शुरू हुआ़ जामा मसजिद से जुलूस-ए-मोहम्मदी का आगाज हुआ. मुस्तफा जाने रहमत पे लाखो सलाम़ सरकार की आमद मरहबा-मरहबा. पढ़ते रहो अपने आका पर दरूद. है फरिश्तों का वजीफा असलातो व सलाम. इश्क मोहम्मद अहमद रजा से सीखो. हाफिज […]

सलातो सलाम पेश
हजारीबाग : ईद मिलादुन्नवी का जश्न अहले सुबह फज्र की नमाज के बाद शुरू हुआ़ जामा मसजिद से जुलूस-ए-मोहम्मदी का आगाज हुआ. मुस्तफा जाने रहमत पे लाखो सलाम़ सरकार की आमद मरहबा-मरहबा. पढ़ते रहो अपने आका पर दरूद. है फरिश्तों का वजीफा असलातो व सलाम.
इश्क मोहम्मद अहमद रजा से सीखो. हाफिज कारी युनूस फैजी, गुलाम मोइनउद्दीन, मो शकील बिहारी, इजहार अंसारी, आजसू नेता प्रदीप प्रसाद, शमशेर खान, संजर मल्लिक, जमील खान, सलीम रजा, मो अलाउद्दीन हवारी, रजीउद्दीन उर्फ इनाम खान, रफअत इमाम, हाजी इमामउद्दीन, हाजी जमील खान, नेजावत खान, इम्तियाज कुरैशी, शहजाद अख्तर, निजाम राइन, सलीम खान, साजिद हुसैन, मुफ्ती महबूब आलम, मुफ्ती मोबिन, मौलाना गुलाम वारिश, मुतरुजा अंसारी, मो चांद निजामी, असगर अली, तस्सवर हुसैन की अगुवाई में जुलूस निकला. जुलूस में सभी लोग सर पर टोपी, इमामा शरीफ व कुरता-पायजामा पहन कर काफी संख्या में शामिल हुए. लोग जुलूस-ए-मोहम्मदी की शान में झंडे को लहरा कर चल रहे थे. सभी मुहल्लों के जुलूस में संबंधित मसजिदों के इमाम नाते पाक व हजरत मोहम्मद स.अ.व. की शान में तकरीर पेश कर रहे थे.
जुलूस जामा मसजिद रोड, मंडई, लेपो रोड, अहले रहमत कमेटी सैयत शाद आलम, खिरगांव बजमे रजा गुलाम वारिश, खिरगांव खान रोड अमन कमेटी, बुच्चड़ टोली, कलाल टोली सुजायत चौक, डामोडीह, तसलीम आरिफ, तैयब आरिफ, काजी मुहल्ला राजू खान, कुद हाफिज वसीम, मसरातू जामा मसजिद, पसई असगर अली, लोहसिंघना छोटू, हासमिया कॉलोनी अफदाल, चिस्ती मुहल्ला साबीर, जाकीर हुसैन रोड यादगार क्लब अशरफुल, गौस नगर मो अनवर, अजहर इमाम, मंडई मो मुख्तार, पेलावल मो साबीर, मौलाना सैफउद्दीन, मिल्लत कॉलोनी मो इफ्तेखार, हाफिज सलीम, खिरगांव माली टोला मो तौफिक, खिरगांव अंसारी रोड मो अख्तर, मटवारी मो जहीर, अयुब अंसारी, नूरा मो इदरीश, ओरिया मो अब्दुल मजीद, हाफिज नसीम, डॉ जाकीर हुसैन रोड मो तौसिफ, कोर्रा बाबूगांव मजहर हुसैन, अयूब अंसारी, कोलघटी अब्दुल जब्बार, रोमी मो शोहेल, हाफीज अमजद, हरहद मो खलील, मौलाना रफीक, बड़ा बाजार, बनहा, अमृतनगर, गदोखर का जुलूस शामिल हुआ.
कंबल, खिचड़ा और मिठाई का वितरण : सरदार रोड पर मजार शरीफ के पास हाजी मुसलिम कुरैशी और बाबर कुरैशी की ओर से कंबल का वितरण किया गया. नगर पर्षद उपाध्यक्ष आनंद देव, जदयू नेता बटेश्वर मेहता, समाजसेवी ललन प्रसाद गुप्ता, रामनवमी महासमिति के पूर्व अध्यक्ष राजकुमार यादव, मनोज गोयल, डॉ मंसूर आलम, मानवाधिकार आयोग की किरण ने जरूरतमंदों के बीच कंबल बांटा.
सरदार चौक के पास बबलू कुरैशी, बाबू खान की ओर से जरदा, आजाद यंग क्लब की ओर से चॉकलेट, मिठाई और जामा मसजिद रोड तथा कल्लू चौक पर भी खिचड़ा का वितरण हुआ. आजसू नेता प्रदीप प्रसाद ने जुलूस में शामिल लोगों को बधाई दी. विभिन्न जगहों पर खिचड़ा का वितरण किया गया.
विधायक मनीष जायसवाल ने बधाई दी : ईद मिलादुन्नवी के मौके पर विधायक मनीष जायसवाल ने हजरत मोहम्मद स.अ.व. के जन्मदिन की बधाई जुलूस में शामिल लोगों को दी. माला पहना कर विधायक का जुलूस के केंद्रीय कमेटी के सदस्यों ने स्वागत किया.
मुहल्लों को आकर्षक ढंग से सजाया गया : मुबारक हो मुबारक जश्न-ए-ईद मिलादुन्नवी, मेरे सरकार आये हैं. पत्ती-पत्ती फूल-फूल, या रसूल, या रसूल फिजा में गूंज रहा था. फुलझड़ी, गुब्बारा, एलइडी लाइट से सड़क के दोनों ओर काफी आकर्षक ढंग से सजाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें