12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हे राम जी बड़ा दुख…..

डेहरी ऑन सोन : डालमियानगर के मॉडल स्कूल के प्रांगण में सात दिवसीय अखिल भारतीय हिंदी लघु नाट्य प्रतियोगिता का शुभारंभ नृत्य प्रतियोगिता से हुआ. नाट्य इकाई अभिनव कला संगम के सांस्कृतिक यात्रा के पहले दिन कार्यक्रम का उद्घाटन शहर के चिकित्सक निर्मल कुमार सिंह व समाजसेवी ललन सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम […]

डेहरी ऑन सोन : डालमियानगर के मॉडल स्कूल के प्रांगण में सात दिवसीय अखिल भारतीय हिंदी लघु नाट्य प्रतियोगिता का शुभारंभ नृत्य प्रतियोगिता से हुआ. नाट्य इकाई अभिनव कला संगम के सांस्कृतिक यात्रा के पहले दिन कार्यक्रम का उद्घाटन शहर के चिकित्सक निर्मल कुमार सिंह व समाजसेवी ललन सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम की शुरुआत मॉडल स्कूल की छात्रा कुमारी ऐश्वर्या के एकल नृत्य हे राम जी बड़ा दुख दिना.. से शुरू हुई.
इसके बाद तो कलाकारों ने एक से बढ़ कर एक गीत व नृत्य की प्रस्तुति दी. मांही जायसवाल ने प्रेम रतन धान पायो, तो डीएवी कटार की बच्चियों ने आयो रे महारो ढोलना गीत पर सामूहिक नृत्य पेश किया. गलोरी कुमारी एंड ग्रुप के सामूहिक नृत्य को देख दर्शक झूम उठे. रांची से आयी निर्णायक मेधा सोनू ने नृत्य की बारिकियों पर नजर रखीं. इस प्रतियोगिता का निर्णय बाद आयेगा. कार्यक्रम के दौरान नृत्य कलाकार आयुशी राज, श्रेष्ठा सिंह, योगेश्वर राज तिवारी, आज्ञा सिंह, स्पर्शा व रतन भारद्वाज आदि ने नृत्य पेश किये.
इस मौके पर जयपुर, राजस्थान से आये शशि श्रीवास्तव, प्रो रणधीर सिन्हा, वरिष्ठ कला प्रेमी व अकस के मार्गदर्शक आशुतोष कुमार, महासचिव कमलेश कुमार िसंह, जीवन प्रकाश, राम कृष्ण शर्मा, विनय मिश्रा, दीपक श्रीवास्तव, संजय सिंह, बाला अध्यक्ष नंदन गुप्ता, सचिव कौशलेंद्र कुशवाहा, निदेशक प्रमोद कुमार सिंह व कमलेश कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें