10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

???::????? ? ???? ?? ????? ???? ?? ?????? ????

ओके::प्रेम व सेवा का संदेश लेकर आज आयेंगे यीशु फ्लैग-क्रिसमस.जिलेभर में क्रिसमस को लेकर गिरजाघराें को सजाया गया,–मुसलिम धर्मावलंबियों में दिखा गजब का उत्साहतस्वीर: 21 पथरगामा के बरमसिया चर्च की तस्वीरतस्वीर: 42 से 47 तक क्रिसमस से संबंधितप्रभात खबर टोली, गोड्डा आज क्रिसमस मनाया जायेगा. गुरुवार की रात 12 बजे प्रभु यीशु जन्म लेंगे. इसको […]

ओके::प्रेम व सेवा का संदेश लेकर आज आयेंगे यीशु फ्लैग-क्रिसमस.जिलेभर में क्रिसमस को लेकर गिरजाघराें को सजाया गया,–मुसलिम धर्मावलंबियों में दिखा गजब का उत्साहतस्वीर: 21 पथरगामा के बरमसिया चर्च की तस्वीरतस्वीर: 42 से 47 तक क्रिसमस से संबंधितप्रभात खबर टोली, गोड्डा आज क्रिसमस मनाया जायेगा. गुरुवार की रात 12 बजे प्रभु यीशु जन्म लेंगे. इसको लेकर गिरजाघरों में ईसाई धर्मावलंबियों द्वारा विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया है. स्थानीय गोड्डा के ख्रीस्तराजा चर्च के फादर सेबेस्टियन ने बताया कि रात में प्रभु यीशु आयेंगे. प्रेम का संदेश संसार में फैलायेंगे. गोशाला में जन्म से पहले संगीतमय कार्यक्रम का आयोजन होगा. जिसमें मार्शल टुडू, जोन टुडू, थॉमस टुडू, पॉल टुडू, गिनी टुडू, सुनीता किस्कू, बोलेरो टुडू, अमरलता सोरेन, सुमिता टुडू, मैटी मरांडी, टेरेसा सोरेन, एंड्रीस किस्कू शामिल होंगे. जिसमे गायक के रूप में गिनी टुडू, सुनीता किस्कू, थॉमस कार्लियो मास्टर, मार्शल टुडू, जोन टुडू, एड्रयूस टुडू व पॉल टुडू द्वारा सीयो तथा पैड पर संगत करेंगे. मेहरमा प्रतिनिधि के अनुसार स्थानीय ख्रीस्त कैथोलिक चर्च सौरीचकला में फादर जोन कुजूर द्वारा मध्य रात्रि को प्रभु यीशु के आगमन पर प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. उन्होंने बताया कि 10:00 बजे रात्रि में प्रसाद का वितरण किया जायेगा. 11 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. पोड़ैयाहाट प्रतिनिधि के अनुसार पोड़ैयाहाट के विभिन्न गिरिजाघरों में शामिल काठीबाड़ी मिशन गिरिजाघर, सिकटिया मिशन गिरिजाघर, पोड़ैयाहाट के मर्सी हॉस्पिटल चर्च एवं पोड़ैयाहाट गुनधासा चर्च में प्रभु यीशु के आगमन की तैयारी को लेकर धर्मानुरागी जुट रहे हैं.वहीं पथरगामा प्रतिनिधि के अनुसार क्रिसमस को लेकर प्रखंड में तैयारी शुरू हो गयी है. प्रखंड के बरमसिया स्थित चर्च सज-धज कर तैयार हो गया है. फादर फ्रांसिस मुर्मू ने बताया कि गुरुवार की देर शाम तक गोशाला सज-धज कर तैयार हो जायेगा. बताया कि गुरुवार की रात्रि 11 बजे चर्च में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया जायेगा. 25 दिसंबर की सुबह 10 बजे से प्रार्थना सभा के पश्चात बाइबिल पाठ व मिशा पूजा का आयोजन किया जायेगा. बताया कि आस-पास के इलाकों के इसाई समुदाय के लोग प्रार्थना सभा में बाइबिल व मिशा पूजा में शिरकत करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें