10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

??????? ????? ??? ?? ??? ???? ??? ??????? ????

बच्चों को पकृति के साथ जोड़ने का प्रयासफुलजोरी पहाड़ में चल रहा नेचर एंड एडवेंचर कैंपकोलकाता के ट्रस्टी द्वारा किया जा रहा आयोजन फोटो – फुलजोरी पहाड पर कैम्प कर रहे बच्चे सारठ बाजार. सारठ-पालोजोरी मुख्य मार्ग पर स्थित प्रसद्धि फुलजोरी पहाड़ की ख्याति दिन ब दिन बढ़ रही है. बंगाल की राजधानी कोलकाता से […]

बच्चों को पकृति के साथ जोड़ने का प्रयासफुलजोरी पहाड़ में चल रहा नेचर एंड एडवेंचर कैंपकोलकाता के ट्रस्टी द्वारा किया जा रहा आयोजन फोटो – फुलजोरी पहाड पर कैम्प कर रहे बच्चे सारठ बाजार. सारठ-पालोजोरी मुख्य मार्ग पर स्थित प्रसद्धि फुलजोरी पहाड़ की ख्याति दिन ब दिन बढ़ रही है. बंगाल की राजधानी कोलकाता से भोरुका माउन्टिंग ट्रस्ट द्वारा डीएवी चितरा, एजी चर्च स्कूल, आसनसोल, एपीजे स्कूल साल्टलेग कोलकाता, भ्रामरी संस्था व प्रतुश संस्था के 21 बच्चों के लिए फुलजोरी पहाड़ बसाहा के समीप चार दिवसीय नेचर व एडवेंचर कैंप लगाया गया है. प्रशिक्षक द्वारा बच्चों को प्रकृति पर शोध कराया जा रहा है. चार दिवसीय इस कैंप में बच्चों को विभिन्न प्रकार के पेड़-पौधे कई प्रजातियों के पक्षी व पक्षियों के आवाज, तारा दर्शन, विलेज सर्वे, रोप क्राफ्ट सहित कई विषयों को प्रायोगिक जानकारी दी जा रही है. कैम्प के आयोजन में कई स्थानीय लोग भी काफी सहयोग कर रहें हैं. चार दिवसीय इस कैंप के लिए शिक्षक चंद्रशेखर तिवारी व डीएवी चितरा के सीएमओ डाॅ सूर्या सरकार का अहम योगदान है. पर्यटन के रुप में विकसित होने की अपार संभावना – भोरुका माउन्टिंग ट्रस्ट के ट्रस्टी डा अशोक अग्रवाल ने कहा कि अब तक ट्रस्ट द्वारा 30 कैंपों का आयोजन किया जा चुका है. 31 वां कैंप फुलजोरी पहाड़ पर किया जा रहा है. कैंप में डा अशोक अग्रवाल, हिमाद्री भट्टाचार्य, आशीष अग्रवाल, निहार घोष, निर्मल राय, शमशेर मित्रा, प्रशिक्षक सुब्रत दास, भास्कर मुखर्जी, दिपाजंन चक्रवर्ती, संजीव महतो, कोमोलिका दे, तोनिमा धारा के अलावे 21 बच्चे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें